लखनऊ. प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ में छांगुर ऊर्फ जलालुद्दीन को लेकर लगातार कई खुलासे हो रहे हैं. छांगुर ने पूछताछ के दौरान कई सवालों पर साधी चुप्पी तो कई सवालों के जवाब में राज खोल दिए. धर्मांतरण में उसके सहयोगियों और उनके बैंक खातों में विदेशों से आई करोड़ो की रकम को लेकर ईडी ने किए कई सवाल किए. संपत्ति से जुड़े दस्तावेज सामने रखने पर छांगुर ने ईडी को कई सारे राज बताए.

पूछताछ में खुलासा है कि सिंडिकेट में आई रकम की जानकारी नसरीन उर्फ नीतू को है. पैसे लेनदेन के मामले की पूरी जानकारी नीतू के पास है. फिलहाल मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत ईडी जांच की जांच जारी है. छांगुर ने विदेशी यात्राओं के बारे में भी जानकारी दी है. दुबई यात्रा के बारे में उसने खुलासा किया.

इसे भी पढ़ें : किश्त दो, पत्नी ले जाओ! लोन नहीं चुकाने पर बैंक वालों ने महिला को बना लिया बंधक, 112 ने छुड़ाया

कोर्ट के कर्मचारी राजेश से संबंध की बात छांगुर ने ईडी के सामने स्वीकारी. कई अफसर सहयोगी होने के सवाल पर भी छांगुर ने खुलासे किए हैं. पूछताछ के दौरान छांगुर ने अपना स्वास्थ्य अवस्वस्थ होने का भी हवाला दिया.