दिल्ली के बाराखंबा रोड स्थित बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस में 25 वर्षीय चार्टर्ड अकाउंटेंट धीरज कंसल(Dheeraj Kansal) ने सोमवार को हीलियम गैस(Helium Gas) के माध्यम से आत्महत्या कर ली. पुलिस जांच में पता चला है कि धीरज ने यह गैस ऑनलाइन मंगवाई थी. धीरज ने मास्क पहनकर सिलेंडर से पाइप जोड़ा और सो गए, इसी हालत में उसकी मौत हो गई. यह घटना दिल्ली में इस प्रकार की पहली बार सामने आई है. पुलिस को धीरज के पास एक सुसाइड नोट(Sucide Note) मिला है, जिसमें उन्होंने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया है. नोट में लिखा है कि उनके लिए मृत्यु जीवन का सबसे सुंदर हिस्सा है, क्योंकि वे किसी से जुड़े नहीं थे और न ही किसी से जुड़ाव महसूस करते थे.
पुलिस के अनुसार, मृतक का नाम धीरज कंसल था, जो हरियाणा के करनाल का निवासी था और गुरुग्राम में एक कंपनी में कार्यरत था. वह 20 जुलाई से दिल्ली के बंगाली मार्केट क्षेत्र के एक पेइंग गेस्ट हाउस में ठहरा हुआ था. 28 जुलाई को जब चेकआउट का समय बीत गया और कमरे से दुर्गंध आने लगी, तब पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
मुंह में लगी थी हीलियम सिलेंडर की पाइप
बाराखंभा थाना पुलिस, एफएसएल और दमकल विभाग की टीम होटल पहुंची. जब कमरे का दरवाजा तोड़ा गया, तो धीरज का शव बेड पर पाया गया. उसके मुंह में हीलियम सिलेंडर की पाइप लगी हुई थी, और उसका चेहरा मास्क तथा प्लास्टिक से ढका हुआ था, जिसे गर्दन के पास टेप से चिपकाया गया था. पास में ही सिलेंडर, मास्क और एक मीटर भी मौजूद था.
पुलिस को कमरे से एक सुसाइड नोट और धीरज की फेसबुक पोस्ट मिली, जिसमें उसने अपनी मौत के लिए किसी को भी जिम्मेदार नहीं ठहराया. धीरज ने यह भी उल्लेख किया कि यदि उसकी फेसबुक पोस्ट हटा दी जाए, तो यह सुसाइड नोट उसके विचारों को स्पष्ट करने के लिए है.
एक हफ्ते के लिए बुक किया था गेस्ट हाउस
धीरज मूलतः मंगोलपुरी के निवासी थे, लेकिन वर्तमान में महिपालपुर के एक पीजी में रह रहे थे. उनके पिता का निधन 2003 में हुआ था, और उनकी मां ने दूसरी शादी कर ली थी, जिसके बाद उनकी परवरिश दादा-दादी ने की. वह गुरुग्राम की एक कंपनी में चार्टर्ड एकाउंटेंट के रूप में कार्यरत थे. उन्होंने बंगाली मार्केट के एक गेस्ट हाउस में 20 से 28 जुलाई तक के लिए कमरा बुक किया था. चेकआउट सोमवार को होना था, लेकिन जब दरवाजा नहीं खुला, तो स्टाफ ने पुलिस को सूचित किया.
बाराखंभा थाना पुलिस को सूचना मिलने के बाद जब उनकी टीम मौके पर पहुंची, तो उन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया और धीरज को मृत पाया. पुलिस ने वहां तीन प्लास्टिक पाइपों से जुड़े हीलियम गैस के एक सिलेंडर को भी बरामद किया. पोस्टमॉर्टम के बाद, धीरज का शव उनके रिश्तेदारों को सौंप दिया गया.
दिल्ली के होटल में की आत्महत्या
पुलिस के अनुसार, धीरज कंसल द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में उल्लेख किया गया है कि वह 2003 में अपने पिता की मृत्यु के बाद से अकेलापन महसूस कर रहे थे. उनके पिता के निधन के बाद, उनकी मां ने किसी अन्य व्यक्ति से विवाह कर लिया, और उनके पास कोई भाई-बहन नहीं थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हीलियम गैस का सेवन करना अत्यंत खतरनाक है, क्योंकि यह शरीर में ऑक्सीजन की कमी पैदा करता है.
रेखा सरकार ने दी दिल्ली की महिलाओं को Night shift की अनुमति; सहमति और सुरक्षा के साथ सख्त किए नियम
पिता की हो चुकी है मौत, मां कर चुकी थी दूसरी शादी
पुलिस जांच में यह सामने आया कि धीरज के पिता का निधन 2003 में हुआ था. इसके बाद उसकी मां ने दूसरी शादी कर ली. धीरज का कोई भाई या बहन नहीं है, और उसे गुरुग्राम में नौकरी उसके ताऊ ने दिलवाई थी. वर्तमान में, वह महरौली के महिपालपुर क्षेत्र में एक पीजी में रह रहा था.
पुलिस की जांच में यह सामने आया है कि धीरज ने आत्महत्या की योजना पहले से बनाई थी. उसने हीलियम गैस एक ऑनलाइन वेबसाइट से मंगवाई थी और जानबूझकर इस स्थान पर ठहरने का निर्णय लिया था. वर्तमान में, पुलिस उसके मोबाइल फोन और अन्य उपकरणों की जांच कर रही है.
यह मामला इस वजह से भी खास है क्योंकि हीलियम गैस का सामान्य उपयोग गुब्बारे फुलाने के लिए किया जाता है, लेकिन यहां इसका उपयोग आत्महत्या के लिए किया गया है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक