बाराबंकी। जिले में एक महिला कांस्टेबल की हत्या से सनसनी (Woman Constable Murder) फैल गई है। सुबेहा थाने में तैनात 24-25 वर्षीय कांस्टेबल 27 जुलाई को महादेवा में सावन ड्यूटी पर जाते समय लापता हो गई थी। अब उसका शव मसौली थाना क्षेत्र में अयोध्या हाईवे किनारे झाड़ियों में वर्दी में मिला है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी गई है।

सिपाही पर लगाया था रेप का आरोप

शुरुआती जांच में यह सामने आया है कि उसकी हत्या कर शव को फेंका गया। महिला कांस्टेबल ने फरवरी 2024 में हरदोई में तैनात एक सिपाही पर शादी का झांसा देकर रेप का मुकदमा दर्ज (Woman Constable Murder) कराया था, जिससे मामले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस सीसीटीवी, कॉल डिटेल्स और अन्य सुरागों के आधार पर जांच में जुटी है।

READ MORE: किश्त दो, पत्नी ले जाओ! लोन नहीं चुकाने पर बैंक वालों ने महिला को बना लिया बंधक, 112 ने छुड़ाया

छानबीन में जुटी पुलिस

बाराबंकी एसपी अर्पित विजयवर्गीय मामले की गंभीरता को देखते हुए खुद मौके पर पहुंचे थे। फिर स्थानीय पुलिस अफसरों से घटना के संबंध में (Woman Constable Murder) सारी जानकारी ली। इधर, फोरेंसिक टीम ने भीसारे साक्ष्य एकत्रित किए हैं। शव की स्थिति और घटनास्थल के हालात पूरे तरह से हत्या की ओर इशारा कर रहे हैं।