Tibetan Market: नैनीताल ट्रिप पर बजट में करें शॉपिंग, यहां से खरीदें अच्छे कपड़े और ज्वेलरी...
पहाड़ों पर घूमना हर किसी को पसंद होता है,इसलिए जब भी छुट्टियां पड़ती है, तो हम सबसे पहले ऐसी जगह सर्च करते हैं, जहां पर मौसम अच्छा हो.
हम वेकेशन पर जानें से पहले भी कपड़े और जरूरी सामान की चीजों को खरीदते हैं साथ ही, वहां से भी भर-भर कर शॉपिग करते है.
ऐसे में अगर आप भी नैनीताल जा रहे हैं, तो वहां कि Tibetan Market एक्सप्लोर कर सकते हैं...
नैनीताल की तिब्बती मार्केट कहां पर लगती है
नैनीताल की तिब्बती मार्केट नैना देवी मंदिर के पास लगती है, यहीं से मॉल रोड भी शुरु होता है यहां पर पटरी पर दुकान लगाई जाती हैं.
जहां से आप गिफ्ट करने के लिए पारंपरिक तिब्बती परिधान, शॉल, स्टॉल और कुर्ती खरीद सकती हैं, जो हाथों से बनाई जाती है.
आप अगर किसी को ज्वेलरी गिफ्ट करना चाहती हैं, तो ऐसे में आप नैनीताल से सिल्वर और ऑक्सिडाइज्ड ज्वेलरी की अच्छी कलेक्शन वाली ज्वेलरी को खरीद सकती हैं.
Varanasi Market: सावन की शॉपिंग के लिए बेस्ट हैं बनारस की ये 2 मार्केट…
Learn more