Abhishek Sharma: भारत के युवा बल्लेबाज़ अभिषेक शर्मा दुनिया के नंबर 1 टी20 बल्लेबाज़ बन गए हैं। अभिषेक ने महज एक साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पहली बार यह मुकाम हासिल किया है। अभिषेक से पहले उनके खास दोस्त और आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलने वाले धाकड़ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड लंबे समय से नंबर 1 पर काबिज थे।
बता दें कि वेस्ट इंडीज के खिलाफ हाल ही में खत्म हुई टी20 सीरीज़ में ट्रेविस हेड के खराब प्रदर्शन की वजह से उन्हें एक पायदान का नुकसान झेलना पड़ा। भारत के लिए अब तक सिर्फ 17 टी-20 मैच खेलने वाले 24 साल के अभिषेक शर्मा के रेटिंग पॉइंट्स 829 हैं और ट्रेविस हेड 814 रेटिंग पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
टॉप 10 में हैं 3 भारतीय खिलाड़ी
ICC द्वारा जारी नई टी20 रैंकिंग में भारत की ओर से अभिषेक के अलावा तिलक वर्मा तीसरे नंबर पर हैं। सूर्यकुमार यादव छठे स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के जॉश इंग्लिस ने 6 बल्लेबाज़ों को पछाड़कर टॉप 10 में एंट्री की है। वहीं भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल टॉप 10 से बाहर हो गए हैं और लुढ़कते हुए 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

ऐसा करने वाले बने चौथे भारतीय बल्लेबाज
गौरतलब है कि अभिषेक शर्मा टी20 इंटरनेशनल फॉर्मेट में दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज बनने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं। दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली, वर्तमान में टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और भारत टी20 के मौजूदा कप्तान सूर्यकुमार यादव भी यह मुकाम हासिल कर चुके हैं।
अभिषेक का टी20 करियर
अभिषेक शर्मा ने 6 जुलाई 2024 को जिम्बाब्वे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय टी20 में डेब्यू किया था। हालांकि पहले मैच में वह खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन अगले ही मुकाबले में उन्होंने शतक जड़कर जोरदार वापसी की। उस मैच में अभिषेक ने 8 छक्के लगाए थे।
इसके बाद वे कुछ मुकाबलों में रन बनाने में नाकाम रहे, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अर्धशतक लगाकर फॉर्म में वापसी की। फिर इंग्लैंड के खिलाफ फरवरी 2025 में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए टी20 मुकाबले में उन्होंने 54 गेंदों पर 135 रन की तूफानी पारी खेली, जिसमें 13 छक्के शामिल थे।
एक साल के टी20 करियर के दौरान अभिषेक ने 17 मैचों की 16 पारियों में 33.43 की औसत से कुल 535 रन बनाए हैं। सबसे खास बात यह है कि उनका स्ट्राइक रेट 193.84 है, जो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा है। अभिषेक के बल्ले से अब तक 2 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं। उन्होंने 41 छक्के और 46 चौके जड़कर अपने विस्फोटक खेल का लोहा मनवाया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H