बधवार की सुबह जैसे ही बाजार खुले, सर्राफा मंडियों में हलचल तेज हो गई. वजह थी सोने-चांदी की कीमतों में आई अचानक तेजी. इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना ₹391 महंगा होकर ₹98,687 प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी ₹293 चढ़कर ₹1,13,600 प्रति किलो बिक रही है. हालांकि ये ऑल टाइम हाई नहीं है—23 जुलाई को सोने ने ₹1,00,533 और चांदी ने ₹1,15,850 प्रति किलो का रिकॉर्ड स्तर छुआ था. लेकिन मौजूदा बढ़त संकेत देती है कि कीमतें फिर उसी दिशा में लौट रही हैं.

क्या इस साल 1 लाख 4 हजार तक पहुंच जाएगा सोना?
केडिया एडवाइजरी के डायरेक्टर अजय केडिया का कहना है कि अमेरिका के टैरिफ और वैश्विक तनावों के कारण गोल्ड की डिमांड में जबरदस्त उछाल देखने को मिल रही है. अगर यही स्थिति बनी रही, तो साल के अंत तक सोना ₹1,04,000 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है. चांदी को लेकर भी उनकी राय दमदार है – उनके अनुसार यह साल ₹1,30,000 प्रति किलो तक जा सकती है.
साल की शुरुआत से अब तक ₹22,525 महंगा हुआ सोना
अगर 2025 की शुरुआत से तुलना करें तो 1 जनवरी को 24 कैरेट सोने का रेट था ₹76,162 प्रति 10 ग्राम. वहां से अब तक इसमें ₹22,525 की जबरदस्त बढ़त दर्ज की जा चुकी है. चांदी भी पीछे नहीं रही—₹86,017 से ₹1,13,600, यानी ₹27,583 प्रति किलो महंगी हो चुकी है. पिछले साल 2024 में सोना कुल ₹12,810 महंगा हुआ था, ऐसे में 2025 का ट्रेंड अब तक उससे कहीं ज्यादा तेज़ नजर आ रहा है.
आपके शहर में क्या है सोने की कीमत?
यहां देखें भारत के प्रमुख शहरों में 24 और 22 कैरेट सोने के आज के दाम:
शहर 24 कैरेट (₹/10 ग्राम) 22 कैरेट (₹/10 ग्राम)
दिल्ली ₹1,00,630 ₹92,250
मुंबई ₹1,00,480 ₹92,100
कोलकाता ₹1,00,480 ₹92,100
चेन्नई ₹1,00,480 ₹92,100
भोपाल ₹1,00,530 ₹92,150
जयपुर ₹1,00,630 ₹92,250
इंदौर ₹1,00,530 ₹92,150
पटना ₹1,00,530 ₹92,150
लखनऊ ₹1,00,630 ₹92,250
कानपुर ₹1,00,630 ₹92,250
रायपुर ₹1,00,480 ₹92,100
अहमदाबाद ₹1,00,530 ₹92,150
हैदराबाद ₹1,00,480 ₹92,100
(स्रोत: goodreturns.in, 30 जुलाई 2025)
सोना खरीदने से पहले ये बात जरूर जांचें
सरकार ने उपभोक्ताओं को चेताया है कि सोना खरीदते समय BIS हॉलमार्क वाला ही गोल्ड लें. अब 6 अंकों का यूनिक अल्फान्यूमेरिक कोड (HUID) हर ज्वेलरी पर ज़रूरी है. उदाहरण के लिए: AZ4524. इससे पता चलता है कि ज्वेलरी कितने कैरेट की है और वह प्रमाणित है या नहीं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक