लखनऊ. सब इंस्पेक्टर संजय कुमार पाठक की घर में ही संदिग्ध मौत के बाद अब उनके अंतिम संस्कार को लेकर उनकी 2 पत्नियों में विवाद हो गया. पोस्टमार्टम हाउस पर पहली पत्नि चंद्र कुमारी पाठक अपने पुत्र आशीष और 3 बेटियों संग पहुंच गई. इन्होंने दूसरी पत्नि आराधना अंसारी पर संजय को स्लो पोइजन देकर मौत के घाट उतारने का आरोप लगाया.
आराधना अंसारी ने संजय से 2016 में विवाह किया था. इनके भी 2 बेटे हैं. लाश को साथ ले जाने पर अड़ी दोनों पत्नियों के बीच मारपीट की नौबत आई तो पुलिस आ गई. शव को अंतिम संस्कार के लिए पिता दया शंकर पाठक को सौंप दिया गया. वे शव लेकर अपने पैतृक जनपद जौनपुर के लिए रवाना हो गए.
इसे भी पढ़ें : किश्त दो, पत्नी ले जाओ! लोन नहीं चुकाने पर बैंक वालों ने महिला को बना लिया बंधक, 112 ने छुड़ाया
बता दें कि मछली शहर (जौनपुर) निवासी संजय पाठक उरई जिले की कोतवाली नगर में तैनात थे. वे आदिलनगर में दूसरी महिला के साथ रहते थे. संजय ने 2016 में उससे दूसरी शादी की थी. उससे दो बेटे अभिनव और अरनव हुए. संजय की पहली पत्नी चंद्रकुमारी पाठक तीन बेटियों और बेटे आशीष के साथ मछली शहर में रहती हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक