रणधीर परमार, छतरपुर। बागेश्वर धाम में लगातार श्रद्धालुओं की संख्या में दिन ब दिन बढ़ोत्तरी होती जा रही है। देश-दुनिया से लोग बालाजी के दर्शन करने यहां पहुंचते हैं। लेकिन कुछ महिलाएं यहां श्रद्धा के नाम पर आकर अवैध रूप से ठहर कर चोरी की वारदात को अंजाम दे रही हैं।
इसी कड़ी में धाम के सेवादारों ने कुछ महिलाओं को चिन्हित किया जो धाम में ही अपनी पहचान छुपा कर रह रही थी। उन्हें पुलिस की मदद से धाम से बाहर जाने के लिए कहा। लेकिन उन्होंने अपनी गरीबी और पैसे ना होने का हवाला देते हुए वहां से जाने के लिए मना कर दिया। जिसके बाद धाम के ही सेवादारों ने उन्हें कुछ पैसे देकर धाम की एंबुलेंस से महोबा रेलवे स्टेशन भेजा।
तभी उन महिलाओं में से किसी एक ने डायल 100 को फोन कर के बताया कि हमे जबरदस्ती एंबुलेंस में बंधक बना कर ले जाया जा रहा है। बाद में जब धाम के लोगों से बात की गई तो बताया गया कि बागेश्वर धाम में आने वाले श्रद्धालुओं के साथ बढ़ रही चोरी की घटनाओं को लेकर पिछले कुछ समय से महिलाओं पर नजर बनाए हुए थे।
जब उन्हें शक हुआ तो उन्होंने पकड़कर धाम की एंबुलेंस में बिठाकर यूपी के महुआ रेलवे स्टेशन छोड़ने का काम कर रहे थे। लेकिन इस मामले में आरोप लगाने वाली महिलाओं ने किसी भी तरह से बोलने और पुलिस को आवेदन देने से मना कर दिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें