Rajasthnan : राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री, कांग्रेस के नेता अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर बड़ा बयान दिया है. गहलोत ने सीएम को मुन्ना भाई बताते हुए कहा, अगर मुख्यमंत्री यमुना का पानी ले आए तो मैं खुद उन्हें माला पहनाऊंगा. आप लगे रहो, लगे रहो मुन्नाभाई की तरह, लगे रहो मुन्नाभाई एमबीबीएस की तरह. इसका वीडियो अब सोशल पर वायरल हो रहा है.
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने अपने इस वीडियो को खुद भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इस वीडियो को लेकर लोग कई तरह के चर्चा कर रहे हैं. दरअसल सीकर में 28 जुलाई को एक कार्यक्रम आयोजित था, जहां अशोक गहलोत ने सरकार पर हमला बोला. गहलोत ने कहा, ”मैं कह रहा हूं कि भजनलाल जी आप भजन करते हो अच्छी बात है, आपको मंदिर जाना अच्छा लगता है, हमें भी अच्छा लगता है, पर आप भजन करने के साथ में संकल्प कर लो कि मैं यमुना का पानी लेके आऊंगा. पानी लाओगे तो मैं मुख्यमंत्री निवास पर आपको माला पहनाऊंगा.”

SSB के जवान दाताराम की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में अशोक गहलोत ने कहा कि दाताराम दौड़ लगा रहे थे और ये सेना में भर्ती हो गए थे, दौड़ लगा रहे थे जैसा मुझे बताया गया है तो इनको प्रॉपर शहीद का दर्जा मिलना चाहिए. राजस्थान सरकार देखें इस केस को और मुख्यमंत्री अपने स्तर पर देखकर निर्णय करे, जिससे परिवार को पैकेज मिल सके.