लखनऊ. शहर के 1090 चौराहे पर मौलाना साजिद रशीदी के पोस्टर लगाए गए हैं. मैनपुरी सांसद और पूर्व सीएम अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के खिलाफ की गई टिप्पणी को लेकर साजिद राशीदी पर सपा के कार्यकर्ताओं ने निशाना साधा है. पोस्टर में लिखा गया है कि ‘साजिद रशीदी और उसके आकाओं की एक दवाई, जूता चप्पल और कुटाई.’ ये पोस्टर छात्रसंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष (सपा) धीरज श्रीवास्तव और यूथ ब्रिगेड के प्रदेश सचिव विवेक सिंह ने लगाया है.

मौलाना ने आखिर क्या कहा?
बता दें कि हाल ही एक चैनल पर हुई परिचर्चा के दौरान मौलाना साजिद रशीदी ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी और सांसद डिंपल यादव के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की थी. मौलाना साजिद रशीदी का एक वीडियो सामने आया. जिसमें मौलाना यह कहते हुए सुने जा सकते हैं कि मस्जिद में हुई बैठक में सपा की तरफ से 2 महिलाएं बैठी हैं. एक इकरा हसन हैं, जो सिर ढक कर बैठी हैं. इसी के बाद मौलाना ने डिंपल यादव के पहनावे पर अभद्र टिप्पणी की. इसी पर पूरा विवाद छिड़ा हुआ है. उनके इस बयान पर खूब बवाल हो रहा है. कई महिला संगठनों ने मौलाना के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : मौलाना के बचाव में अखिलेश? साजिद रशीदी के साथ हुई मारपीट पर बोले सपा प्रमुख, कहा- हिंसा का साथ कोई न ले
इस मामले के सामने आने के बाद से मौलाना का लगातार विरोध हो रहा है. उन पर एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं सपा कार्यकर्ता भी उन पर टूट पड़े हैं. मंगलवार को एक स्टूडियों में सपा कार्यकर्ताओं ने मौलाना पर हमला कर दिया था. इस पर अखिलेश यादव ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि ‘मैं चाहता हूं कि हिंसा का साथ कोई न ले’. मारपीट की इस घटना को सपा के कार्यकर्ताओं ने अंजाम दिया था. इतना ही नहीं उन्होंने खुद इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक