अनूप मिश्रा, बहराइच. जिले के मेडिकल कॉलेज में स्थित महिला अस्पताल में एक गर्भवती महिला और उसके पेट में में पल रहे बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों और स्टाफ पर लापरवाही का आरोप लगाया. गलत इंजेक्शन लगाने से मरीज की मौत की बात कही जा रही है.

इसे भी पढ़ें- अब यही शिक्षा दोगे? सहायक अध्यापक पर प्रधानाचार्य से मारपीट का आरोप, जानिए क्यों आई ऐसी नौबत…

परिजनों का कहना है कि महिला के गर्भ में पहले बच्चे की मौत हुई है. जिसके बाद महिला का इलाज चल रहा था. उसके पेट में काफी दर्द था. काफी देर तक तड़पने के बावजूद घंटों तक कोई डॉक्टर देखने नहीं आया. 3 से 4 घंटे बाद जब उसे इंजेक्शन दिया गया, उसके कुछ देर में ही महिला की भी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें- ‘सुशासन’ सरकार में कोई सेफ नहीं! बीच सड़क में कार रुकवाकर चांदी व्यापारियों से लूट, 90 लाख का माल ले उड़े शातिर, खाक छानने के लिए है कानून?

परिजनों का कहना है कि अगर लापरवाही न होती तो महिला की जान बच सकती थी. परिजन अब पूरे मामले की जांच की मांग कर रहे हैं. इस दौरान अस्पताल परिसर में भारी भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंचे सीएमएस डॉ एमएम त्रिपाठी ने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हुई है. न ही कोई गलत इंजेक्शन दिया गया है. अगर परिजन चाहे तो पोस्टमार्टम भी करा सकते हैं.