MP Devesh Chand Thakur: बिहार के हर कोने से मेहनत की गंध आती है। यहां के लोग देश के हर कोने में मजदूरी से लेकर मैनेजमेंट तक, खेती से लेकर कलम तक, हर फील्ड में अपना पसीना बहाते हैं। क्या इतना काफी नहीं था? कि अब उसे उसके द्वारा ही चुने हुए नेता से गालियां सुनने को मिल रही हैं? क्या यह सब सिर्फ इसलिए की वह एक बिहारी है? दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल है, जो सिर्फ एक कॉल का नहीं, बल्कि एक राज्य की अस्मिता पर चोट बन गया है।

सीतामढ़ी सांसद ने बिहारियों की दी गाली!

बता दें कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक ऑडियो, जो सीतामढ़ी से सांसद देवेश चंद ठाकुर का बताया जा रहा है। जिसमें वह कथित तौर पर न केवल एक आम वोटर को अपशब्द कह रहे हैं, बल्कि पूरे बिहारियों को एक बेहद आपत्तिजनक गाली भी देते सुनाई दे रहे हैं। लल्लूराम डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है, पर यह क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे लेकर लोगों में काफी गुस्सा है।

‘रद्दी है बिहार का आदमी’

रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला तब का है जब किसी आम नागरिक ने रात के 12 बजे उन्हें कॉल कर लिया। सांसद महोदय गुस्से से आगबबूला हो उठे और कहने लगे “हमें फालतू डिस्टर्ब नहीं किया कीजिए… दिनभर यही फोन आता है… रद्दी बिहार का आदमी है…” इस ऑडियो में वे यह भी कहते हैं कि 24 घंटे ऐसे ही कॉल आते रहते हैं “हमरा वो तंग कर रहा है, हमें मार रहा है, बलात्कार कर दिया… ऐतने फोन ही आता है।”

यहां तक कि जब व्यक्ति बार-बार माफी मांगता है और खुद को उनका वोटर बताता है, तब भी सांसद का गुस्सा कम नहीं होता। उलटे वे कहते हैं, “वोटर हो तो क्या हुआ, अगली बार चार वोट मेरे खिलाफ दे दीजिएगा!” सोशल मीडिया पर लोग इसे “बिहारी होना एक अभिशाप है?” जैसी भावनात्मक प्रतिक्रिया के साथ साझा कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- शराबबंदी का स्वाद तो मीठा निकला! नशे पर अंकुश लगाते-लगाते भर गया बिहार सरकार का खजाना, 428.50 करोड़ का हुआ लाभ