पुष्पलेश द्विवेदी, सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले के बिलौंजी इलाके में संचालित नेचुरल स्पा सेंटर में बीती देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब स्थानीय लोगों ने स्पा सेंटर में अवैध गतिविधियों के संचालन का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। स्थानीय लोगों का कहना था कि इस स्पा सेंटर में देह व्यापार सहित अन्य अनैतिक गतिविधियां चल रही थीं, जो क्षेत्र के माहौल को खराब कर रही थीं। हंगामे की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए मामले को शांत किया। 

READ MORE: डॉक्टर ने नर्स को दी ‘टुकड़े-टुकड़े’ करने की धमकी! महिला नर्सिंग ऑफिसर ने लगाए गंभीर आरोप, मचा बवाल 

जांच के दौरान स्पा सेंटर के संचालन में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते नेचुरल स्पा सेंटर को नगर निगम ने सीज कर दिया। जानकारी के अनुसार, सिंगरौली जिले में स्पा सेंटरों के खिलाफ पहले भी कई बार कार्रवाई हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन और पुलिस से मांग की है कि जिले भर में संचालित सभी स्पा सेंटरों की गहन जांच की जाए और अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह से अंकुश लगाया जाए। 

READ MORE: मां को छेड़ा तो जल उठा बेटे का दिल: बदले की आग में उठाया ऐसा खौफनाक कदम, जानकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे

लोगों का कहना है कि सिंगरौली एक औद्योगिक नगरी है, जहां बाहरी लोगों का आना-जाना लगा रहता है, जिसका फायदा उठाकर कुछ स्पा सेंटर गलत धंधों को बढ़ावा दे रहे हैं। लोगों की शिकायतों और बार-बार हो रही घटनाओं के बाद अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या प्रशासन इन अवैध गतिविधियों पर स्थायी रूप से रोक लगा पाएगा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H