Bhojpuri Actress Rinku Ghosh: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा रिंकू घोष ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ी कुछ ऐसी सच्चाइयों का खुलासा किया, जो अक्सर पर्दे के पीछे ही रह जाती हैं। रिंकू घोष का करियर कई सुपरहिट फिल्मों से भरा हुआ है, जिसमें उन्होंने मनोज तिवारी और रवि किशन जैसे बड़े कलाकारों के साथ काम किया है। हालांकि अब वो लंबे समय से बतौर लीड एक्ट्रेस पर्दे पर नजर नहीं आई हैं, लेकिन उनका एक पुराना इंटरव्यू एक बार फिर चर्चा में है।

यह इंटरव्यू ‘का हाल बा’ नाम के यूट्यूब चैनल पर करीब चार महीने पहले सामने आया था, जिसे अभिनेता और लेखक मनमोहन तिवारी होस्ट करते हैं। इस बातचीत में रिंकू ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अपने अनुभव साझा करते हुए कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए।

‘हीरो की पसंद से हटाई जाती हैं हीरोइनें’

इंटरव्यू में जब रिंकू से पूछा गया कि क्या उन्हें कभी किसी फिल्म से बाहर किया गया है, तो उन्होंने बेझिझक कहा, “हां, ऐसा हुआ है और ऐसा सिर्फ भोजपुरी ही नहीं, हर फिल्म इंडस्ट्री में होता है। कई बार सिर्फ इसलिए हीरोइन को फिल्म से निकाल दिया जाता है क्योंकि हीरो को कोई और चेहरा चाहिए होता है।”

मुझे रात 12 बजे आया था फोन- रिंकू घोष

रिंकू ने उदाहरण देते हुए बताया कि साल 2005 में आने वाली फिल्म ‘धरती पुत्र’ से उन्हें ऐन वक्त पर हटा दिया गया था। उन्होंने कहा, “मेरी अगली सुबह फ्लाइट थी, लेकिन रात 12 बजे मुझे फोन कर बताया गया कि मुझे फिल्म से निकाल दिया गया है। वजह पूछने पर कहा गया कि मनोज जी (मनोज तिवारी) अब किसी नई लड़की के साथ काम करना चाहते हैं। हमारे पिछले प्रोजेक्ट ‘दरोगा बाबू आई लव यू’ ने जबरदस्त हिट दी थी, इसलिए मैं सोच रही थी कि शायद लोग फिर से हमारी जोड़ी देखना चाहेंगे, लेकिन मुझे मना कर दिया गया।”

‘मनोज तिवारी ने बाद में गलती मानी’

रिंकू ने आगे बताया कि उन्होंने बाद में इस बारे में मनोज तिवारी से बात की थी। इस पर उन्होंने साफ कहा था, “हां, वो मेरी गलती थी, ऐसा नहीं करना चाहिए था।” रिंकू ने कहा कि इस फैसले की वजह से उन्हें लगभग 10 दिन बिना काम के घर पर बैठना पड़ा।

ये भी पढ़ें- मोनालिसा ने थाईलैंड में लगाया ग्लैमर का तड़का! स्विमसूट और बिकिनी में एक्ट्रेस का कातिलाना हुस्न देख मदहोश हुए फैंस