राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मुख्यमंत्री निवास में कल हुई बीजेपी कामकाजी बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की दो टूक सामने आई है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल कहा- यह गुमान छोड़ दें कि किसी नेता ने जिलाध्‍यक्ष बनाया है, आपको पार्टी ने बनाया है और पार्टी व कार्यकर्ता को साथ लेकर कार्य करना होगा। परिवार को पार्टी में आगे न बढ़ाएं। कहीं ऐसा न हो कि पार्टी की बैठक में आपका बेटा भाषण दे आए। हर कार्यक्रम में प्रदेश, जिला व अन्‍य पदाधिकारियों को सम्‍मान के साथ आमंत्रित करें। नियुक्तियों में समन्‍वय के लिए पर्यवेक्षक नियुक्‍त होंगे। बैठक में करें समय का अनुपालन, सांसद, विधायक व पदाधिकारियों से समन्वय अवश्‍य बनाएं।

जिलों में बनेगा कोर ग्रुप

राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश बोले- जिलाध्‍यक्ष, प्रभारी मंत्री के पास ट्रांसफर, परिवारजन की नियुक्ति व निजी काम लेकर न जाएं। संगठन विस्‍तार पर ध्‍यान दें। जिलाध्‍यक्षों के तीन काम- कार्यकर्ता वर्ग को सम्‍मान देकर सक्रिय करें, समन्‍वय बनाकर कार्य करें, कार्यकर्ता भ्रमित न हो इसकी चिंता करें। जिलों में बनेगा कोर ग्रुप, सहज परामर्श की प्रक्रिया बनेगी।

निगम मंडल व अन्‍य नियुक्तियों की सिफारिशों में अपनों का मोह त्यागें। विचार परिवार को महत्‍व दें। वर्चुअली बैठक जिलों में बंद करें। जिलाध्‍यक्ष वर्चुअली जुड़ने के बाद कैमरा ऑफ कर अन्‍य कार्य करते हैं। झूठ बोलने की न डालें। जिलाध्‍यक्षों के जिला भाजपा कार्यालयों में न बैठने से लोग प्रदेश कार्यालय आ गए।

शिवप्रकाश के प्रभारी मंत्रियों को निर्देश व सुझाव

शिवप्रकाश ने कहा- कार्यकर्ताओं की उपेक्षा न हो, यदि कोई कार्यकर्ता यह कहता है कि जो जिला अध्यक्ष, सांसद या विधायक के करीब है, उसका काम हो जाता है, लेकिन हमारा नहीं होता, तो यह संगठन के लिए चिंतनीय। इस स्थिति की ज़िम्मेदारी जिला अध्यक्ष को लेनी होगी। प्रभारी मंत्री, सांसद, विधायक एवं संगठन पदाधिकारी अपने प्रवास के दौरान सभी कार्यकर्ताओं से संवाद करें, उन्हें सम्मान दें, उनकी समस्याएं समझें।

प्रभारी मंत्री का प्रवास केवल रस्म अदायगी न हो

जिलाध्यक्ष हर सरकारी बैठक में उपस्थित न हों योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशासन से समन्वय प्रभारी मंत्री के माध्यम से किया जाए। प्रभारी मंत्री पहले कार्यकर्ताओं से संवाद करें, फिर प्रशासनिक अधिकारियों से। प्रभारी मंत्री का प्रवास केवल रस्म अदायगी न हो जमीनी निरीक्षण हो, लाभार्थियों से मिलें। बूथों पर जाएं, कार्यकर्ताओं की सूची बनाकर सभी स्तरों पर संवाद करें।

अधिक कार्य करने की आवश्यकता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता देश और जनता की सेवा के लिए राजनीति में आए हैं। बीजेपी का प्रदेश में संगठन जितना अधिक मजबूत होगा, हम जनता की सेवा उतनी बेहतर तरीके से कर सकते हैं। हमें जनता तक अपनी योजनाओं को पहुंचाने में और अधिक कार्य करने की आवश्यकता है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H