लखनऊ. आज श्रावण शुक्ल सप्तमी पर महान ग्रंथ श्रीरामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी महराज की जयंती (Goswami Tulsidas Jayanti 2025) है. देशभर में श्रद्धाभाव के साथ उनकी जन्मजयंती मनाई जा रही है. श्रीरामचरितमानस के रूप में समाज को महान ग्रंथ देने वाले गोस्वामी जी का जीवन प्रेरणा से भरा हुआ है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तुलसीदास जी की जयंती पर उन्हें नमन किया है.

उन्होंने एक्स पर लिखा है कि ‘श्रद्धा, समरसता और सनातन संस्कारों की अखंड ध्वनि ‘श्रीरामचरितमानस’ के रचनाकार, भक्ति और भारतत्व को स्वर देने वाले यशस्वी शिल्पी, ‘पूज्यपाद’ गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर उन्हें सादर नमन. आपकी वाणी युगों-युगों तक लोकमानस को श्री राम-मार्ग पर उन्मुख रखेगी.’

इसे भी पढ़ें : 2 अगस्त को वाराणसी पहुंचेंगे पीएम मोदी: 2200 करोड़ रुपए की परियोजनाओं की देंगे सौगात, जानिए उनका मिनट टू मिनट कार्यक्रम

इसके अलावा सीएम योगी ने उपन्यास सम्राट मुंशी प्रेमचंद की जयंती (Munshi Premchand Jayanti 2025,) पर भी उन्हें नमन किया है. सीएम ने एक्स पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है कि ‘लोक-मन की वेदना, श्रमजीवी समाज की पीड़ा और सामाजिक यथार्थ को निर्भीकता एवं संवेदनशीलता के साथ स्वर देने वाले महान साहित्यकार, ‘उपन्यास सम्राट’ मुंशी प्रेमचंद जी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. आपकी कालजयी रचनाएं आज भी अन्याय के विरुद्ध स्वर और बदलाव के पक्ष में विचार बनकर जीवंत हैं.’