एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor) की अपकमिंग फिल्म ‘परम सुंदरी’ (Param Sundari) को विद्या बालन (Vidya Balan) की 20 साल पुरानी म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म चुनौती देने वाली है. दरअसल, 29 अगस्त, 2025 को ही विद्या बालन (Vidya Balan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘परिणीता’ (Parineeta) री-रिलीज होने जा रही है.

20 साल बाद दोबारा रिलीज होगी परिणीता
बता दें कि म्यूजिकल रोमांटिक फिल्म ‘परिणीता’ (Parineeta) से एक्ट्रेस विद्या बालन (Vidya Balan) ने बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. साल 2005 में आई ये फिल्म अब 20 साल बाद दोबारा रिलीज होने जा रही है. हालांकि ये फिल्म सिर्फ एक हफ्ते के लिए थिएटर्स में लगने वाली है. इसकी जानकारी पीवीआर सिनेमा ने एक पोस्ट शेयर कर दी है.
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
पीवीआर सिनेमा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- ‘वो कविता थी. वो आग था. साथ मिलकर, उन्होंने जादू कर दिया. परिणीता का अनुभव पहले जैसा कभी नहीं किया. भारत की पहली 8K रीस्टोर की गई क्लासिक. सिर्फ 1 हफ़्ते के लिए! 29 अगस्त को पीवीआर आईनॉक्स में फिर से रिलीज हो रही है.’
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
कितना था ‘परिणीता’ का कलेक्शन?
बता दें कि विद्या बालन (Vidya Balan) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की फिल्म ‘परिणीता’ (Parineeta) को प्रदीप सरकार ने डारेक्ट किया था, तो वहीं विधु विनोद चोपड़ा ने फिल्म को प्रोड्यूस किया था. करीब 16 करोड़ की लागत में बनी ये फिल्म पहले 10 जून, 2005 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने इंडिया में कुल 16.62 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. वहीं, वर्ल्डवाइड 30.29 करोड़ रुपए कमाए थे.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक