शिखिल ब्यौहार, भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र जारी है। विपक्ष तो कई मुद्दों पर सवाल उठा रहा है। विपक्ष के अलावा सत्तापक्ष के विधायक ने अपनी ही सरकार पर सवाल उठाए हैं।
पालिका अध्यक्ष पर वित्तीय अनियमिताएं की शिकायत
बीजेपी विधायक बृजबिहारी पटेरिया का प्रश्नकाल में कहा- पार्टी का अनुशासन है, गाइडलाइन भी है। अब यही कहूंगा.. पीछे बंधे हाथ, मुंह पर ताले, किससे कहें, कांटा कौन निकले.. मेरी कई पीड़ा है। देवरी जिला सागर की नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पर वित्तीय अनियमिताएं की शिकायत की। जांच पर आरोप सिद्ध पाए गए लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। मध्य प्रदेश शासन ने जांच करवा ली, आरोपित जांच में दोषी पाए गए। उच्च न्यायालय के निर्देश प्राप्त हुए। सरकार के लिए निश्चित समय सीमा के अंदर आपको कार्रवाई करना है फिर भी अपने कार्रवाई नहीं की। चार बार समय दिया गया केवल इसलिए ताकि उनका कार्यकाल पूरा हो जाए।
बड़ा हादसाः नदी का जल स्तर अचानक बढ़ा, खेत में डूबने से बाप-बेटे की मौत, एक-दूसरे से लिपटे मिले शव
मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने दिया जवाब
यह डॉक्टर मोहन की सरकार है कि आपके हाथ खुलने वाले हैं। जांच करने में प्रथम दृष्टि या अनियमित पाई गई थी। अनियमित पाने के बाद उसमें कारण बताएं नोटिस दिया गया था जिसके बाद उनसे स्पष्टीकरण भी मांगा गया। 8 दिन का समय मांगा गया है। अध्यापक, अध्यक्ष, लेखपाल के खिलाफ हमने प्रथमदृट्या अनियमित पाई गई है। आज दिन बाद इस मामले में कड़ी से कड़ी कार्रवाई और सजा दी जाएगी। मामले में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा सभी के मुंह पर ताले लगे हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें