Market Crash Alert: शेयर बाजार का मिजाज बदलते देर नहीं लगती. कभी हरे निशान में भागता बाजार, तो कभी लाल लहरों में डूबता नजर आता है. हाल के दिनों में बाजार में भारी गिरावट ने छोटे से बड़े निवेशक तक को चिंता में डाल दिया है.
सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में बड़ी गिरावट ने एक बार फिर ये सवाल खड़ा कर दिया है — ऐसे वक्त में निवेशकों को क्या करना चाहिए और किन गलतियों से बचना चाहिए? गिरते बाजार का डर स्वाभाविक है, लेकिन समझदारी इसी में है कि भावनाओं की जगह रणनीति से फैसला लिया जाए.
Also Read This: शेयर मार्केट में गिरावट के बीच कहां लगाएं पैसा, जानिए किसे इग्नोर करें, कहां मिलेगा फायदा ?

Market Crash Alert
गिरते बाजार में क्या करें? (Market Crash Alert)
घबराएं नहीं: बाजार में गिरावट हमेशा स्थायी नहीं होती. इतिहास गवाह है कि हर बड़ी गिरावट के बाद बाजार ने वापसी की है. अगर आपने मजबूत फंडामेंटल वाली कंपनियों में निवेश किया है, तो गिरावट के दौरान बेचने की नहीं, बल्कि होल्ड करने की सलाह दी जाती है.
SIP चालू रखें: बाजार गिरने पर कई निवेशक SIP (सिस्टेमैटिक इनवेस्टमेंट प्लान) बंद कर देते हैं, जो एक बड़ी गलती है. गिरते बाजार में आपकी SIP से आपको ज्यादा यूनिट्स मिलती हैं, जो भविष्य में अच्छा रिटर्न दे सकती हैं.
अवसर की नजर से देखें: गिरावट के दौरान कई क्वालिटी स्टॉक्स डिस्काउंट में मिलते हैं. अगर आपके पास अतिरिक्त नकद है, तो धीरे-धीरे निवेश करके लॉन्ग टर्म के लिए अच्छा पोर्टफोलियो बना सकते हैं.
पोर्टफोलियो की समीक्षा करें: यह समय है यह जांचने का कि क्या आपका पोर्टफोलियो विविध है या सिर्फ कुछ सेक्टर्स पर निर्भर है. सेक्टोरल डाइवर्सिफिकेशन आपको अस्थिरता से बचाता है.
विशेषज्ञों से सलाह लें: अगर आप खुद निर्णय नहीं ले पा रहे हैं, तो किसी वित्तीय सलाहकार से संपर्क करना बेहतर होगा. अनुभव से लिया गया सुझाव आपको गलत निर्णय से बचा सकता है.
Also Read This: 10 दिसंबर को यूट्यूब पर लग जाएगी उम्र की सील: सरकार ने किया ऐलान, बच्चों के लिए खत्म होगी डिजिटल आजादी?
गिरते बाजार में क्या न करें? (Market Crash Alert)
जल्दबाजी में स्टॉक्स न बेचें: डर में आकर स्टॉक्स बेचना अक्सर घाटे का सौदा साबित होता है. भावनाओं में बहकर निर्णय न लें.
उधार लेकर निवेश से बचें: बाजार में गिरावट के दौरान और ज्यादा पैसा लगाने के लिए लोन लेकर निवेश करना जोखिम भरा हो सकता है. बाजार की दिशा तय नहीं होती, ऐसे में कर्ज से निवेश फंस सकता है.
सिर्फ टिप्स पर न चलें: बाजार में अफवाहें और सलाह देने वालों की कमी नहीं होती. बिना रिसर्च या कंपनी के मूलभूत विश्लेषण के निवेश न करें.
पैनिक सेलिंग न करें: पैनिक में आकर एक साथ पूरा पोर्टफोलियो बेच देना कई बार लंबे समय तक नुकसान में डाल सकता है. ऐसे में संयम रखना जरूरी है.
बाजार में गिरावट भले ही डरावनी लगे, लेकिन वो सही नजरिए से देखा जाए तो यह निवेश का सुनहरा मौका भी हो सकता है. बाजार के उतार-चढ़ाव से घबराने के बजाय, उन्हें एक रणनीतिक अवसर की तरह लें.
Also Read This: एक झटके में हिला बाजार! सेंसेक्स 400 अंक नीचे फिसला, क्या ट्रम्प की एक चाल से डूब गया बाजार?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें