अब Instagram और Facebook से सीधे इम्पोर्ट कर पाएंगे whatsapp प्रोफाइल फोटो...
वॉट्सऐप यूज़र्स के लिए बड़ी खबर है. जल्द ही प्रोफाइल फोटो (DP) बदलने का तरीका पूरी तरह से बदलने वाला है.
वॉट्सऐप एक नया फीचर लाने की तैयारी कर रहा है, जिससे यूज़र्स सीधे Instagram या Facebook से अपनी प्रोफाइल फोटो इम्पोर्ट कर पाएंगे.
यह नया फीचर WhatsApp Beta for Android वर्ज़न 2.25.21.23 में देखा गया है और कुछ बीटा यूज़र्स को इसका अपडेट मिलना शुरू हो गया है.
आने वाले हफ्तों में इसे ज़्यादा यूज़र्स के लिए रोलआउट किया जाएगा,अब वॉट्सऐप का नया "सिंक फीचर" इस समस्या को खत्म कर देगा.
जब यूज़र WhatsApp पर अपनी प्रोफाइल फोटो बदलने के लिए Edit ऑप्शन पर जाएंगे, तो वहां Instagram और Facebook से फोटो इम्पोर्ट करने का नया विकल्प दिखेगा.
बस एक क्लिक में वही फोटो सीधे WhatsApp पर लग जाएगी.
इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए यूज़र्स को अपने WhatsApp अकाउंट को Meta के Accounts Center से लिंक करना होगा.
इस देश में बैन हो गया YouTube: Teenagers के लिए सोशल मीडिया पर पूरी तरह लगी रोक
Learn more