कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। चंबल अंचल में अवैध रेत खनन और उसका परिवहन हमेशा से सवालो के घेरे में रहा है। ग्वालियर में इसी से जुड़ा मामला सामने आया है। जहां शहर के सेंटर पॉइंट फूलबाग चौराहे पर रेत का परिवहन करने वाली ओवरलोड ट्रैक्टर ट्रॉली की स्टंटबाजी देखने मिली है।

लोगों की जान जोखिम में डालकर ट्रैक्टर चालक ने लगभग आधा किलोमीटर तक आगे के टायरों को हवा में रखते हुए ट्रैक्टर चलाया। आसपास से काफी आम वाहन चालकों के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट वाहन भी गुजर रहे थे। ट्रैक्टर चालक ने यह स्टंट उस समय किया जब उसकी ट्रॉली में ओवरलोड रेत भरी हुई थी।

PM मोदी से मिले एमपी के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादवः दिल्ली में की सौजन्य मुलाकात, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

लोगों की जान भी जा सकती थी

इस गंभीर लापरवाही के दौरान यदि ट्रैक्टर और ट्राली के बीच का जॉइंट टूट जाता या फिर वह अनबैलेंस हो जाता तो ट्रैक्टर ट्राली पलटने पर लोगों की जान भी जा सकती थी। ओवरलोड रेत के इस ट्रैक्टर ट्रॉली चालक को पुलिस प्रशासन का खौफ भी नजर नहीं आ रहा था। ऐसे में अब जब वीडियो सामने आया है तो देखना होगा कि इस मामले में किस तरह की कार्रवाई देखने के लिए मिलती है।

Monsoon session of MP Assembly: अपनी ही सरकार पर सवाल किए खड़े, BJP विधायक बोले- पीछे बंधे हाथ,

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H