चित्रकूट। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के चित्रकूट दौरे से पहले सुरक्षा के मद्देनज़र पुलिस ने सख्ती बरतते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) के पूर्व जिलाध्यक्ष अनुज यादव को गिरफ्तार कर कोतवाली में बैठाया। अनुज के अलावा सपा नेता मानसिंह पटेल, भीम आर्मी नेता संजय गौतम, मीरा भारती समेत कई नेताओं को भी नजरबंद किया गया है।

लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन

वहींं अनुज यादव ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह कार्रवाई तानाशाही का उदाहरण है और लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन किया जा रहा है। उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि गिरफ्तार… योगी जब-जब डरता है पुलिस को आगे करता है। अनुज के इस पोस्ट पर कई कमेंट्स भी आए है। कई लोंगों ने अखिलेश यादव जिंदाबार के नारे लगाए है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता योगी सरकार की कार्रवाई कर रहे है।

READ MORE: चित्रकूट पहुंचे सीएम योगी, तुलसी जयंती पर मानस मंदिर में की पूजा-अर्चना, श्रीराम कथा का हो रहा आयोजन

इधर, सीएम योगी ने चित्रकूट में आयोजित तुलसी जन्म जयंती महोत्सव के शुभ अवसर पर भाग लिया। उन्होंने सबसे पहले गोस्वामी तुलसीदास की कुटीर में पहुंचकर पूजा-अर्चना की, इसके बाद उन्होंने मानस मंदिर में भी विधिवत दर्शन कर पूजा संपन्न की। मुख्यमंत्री का आगमन महोत्सव में श्रद्धा और आस्था का केंद्र बन गया, जहां भारी संख्या में श्रद्धालुओं की मौजूदगी देखने को मिली। इस दौरान स्थानीय प्रशासन और आयोजन समिति ने मुख्यमंत्री का गर्मजोशी से स्वागत किया।