14 Year Old Minor Girl Gave Birth a Child In Ranchi: झारखंड की राजधानी रांची से हैरान और शर्मनाक मामला सामने आया है। रांची के सदर अस्पताल में 14 साल की नाबालिग छात्रा ने बच्चे को जन्म दिया है। 14 साल की नाबालिग छात्रा द्वारा बच्चे को जन्म देने के बाद अस्पताल के डॉक्टरों ने पुलिस को सूचना दी। नाबालिग बच्ची के बयान के आधार पर रांची के लोअर बाजार थाना में जीरो एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद गुमला जिला के बसिया थाना की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया गया।
दरअसल गुमला जिला के बसिया की रहने वाली बिन ब्याही मां बनी नाबालिग छात्रा के साथ उसी के गांव के रहने वाले एक युवक के द्वारा उसके साथ दुष्कर्म किया गया था। लोकलाज और आरोपी द्वारा दी गई धमकियों के कारण पीड़ित नाबालिग और उसका परिवार जुर्म के खिलाफ आवाज न उठा सका और न ही पुलिस की दहलीज तक पहुंचा। नतीजा यह हुआ की 14 वर्षीय नाबालिक बच्ची गर्भवती हो गई। सामाजिक बदनामी से बचने के लिए पीड़िता को लेकर उसका परिवार गुमला जिला से रांची आ गया।
रांची के सदर अस्पताल में नाबालिग बच्ची ने जब एक नवजात बच्चे को जन्म दिया, तब मामले का खुलासा हुआ। इसके बाद सदर अस्पताल प्रबंधन के द्वारा रांची के लोअर बाजार थाना की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया। नाबालिग बच्ची के बयान के आधार पर रांची के लोअर बाजार थाना में जीरो एफआईआर दर्ज हुई। इसके बाद गुमला जिला के बसिया थाना की पुलिस को पूरे मामले से अवगत कराया।
पुलिस ने किया आरोपी को अरेस्ट
मामले की गंभीरता को देखते हुए गुमला जिला के एसपी हासिश बिन जमा के द्वारा गठित टीम के द्वारा नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म के आरोपी शिवा अहीर नामक युवक को गिरफ्तार किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया- आरोपी उससे स्कूल आने-जाने के क्रम में छेड़छाड़ करता था। उसने फिर एक दिन उससे रेप किया। बाद में घटना का जिक्र करने पर उसे बुरे परिणाम भुगतने की धमकी दी। इसके कारण वह डर से चुप रह गई थीष पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
आठ जून को नाबालिग से गैंगरेप
इस घटना से पहले झारखंड के गोड्डा जिला में 8 जून को सुंदरपहाड़ी थाना क्षेत्र में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने पहुंची एक नाबालिग आदिवासी बच्ची के साथ 10 युवकों ने गैंगरेप किया था। घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया था जब शादी समारोह से बाहर निकालकर नाबालिक युवती शौच के लिए खेत की तरफ गई थी। मामला प्रकाश में आने के बाद सुंदरपहाड़ी थाना की पुलिस ने नाबालिग के साथ गैंगरेप की घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था।
यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी ने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ा, अब निशाने पर पंडित जवाहर लाल नेहरू का कीर्तिमान
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक