चंडीगढ़। चंडीगढ़ की कई सड़कों पर ई रिक्शा धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं, जबकि उन स्थानों में ई रिक्शा पूरी तरह से प्रतिबंधित हैं। अब ट्रैफिक विभाग इन पर पूरी तरह से नकेल कसने में लगा है। इसके लिए नियमों के साथ अब चालकों पर जुर्माना भी ठोका जाएगा साथ ही मनमानी किए जाने पर रिक्शे जप्त भी किए जाएंगे। नियमों के तहत ई-रिक्शा के लिए शहर की कई सड़कें प्रतिबंधित हैं, लेकिन फिर भी चल रहे हैं। ट्रैफिक पुलिस ने ई-रिक्शों को हटाना शुरू कर दिया है। ट्रैफिक पुलिस ने सबसे पहले जीरकपुर से चंडीगढ़ वाली सड़क से ई-रिक्शों को हटाना शुरू किया है। इस सड़क पर ई-रिक्शा न चलाने के लिए कार्रवाई के साथ सूचना देने के लिए बोर्ड भी लगा दिए हैं।
स्टंट ट्रांस्पोर्ट अथारिटी (एस.टी.ए.) द्वारा दिए गए लाइसेंस में कुछ प्रतिबंधित सड़कों पर ई-रिक्शा चलने की इजाजत नहीं थी, लेकिन ये फिर भी चल रहे हैं। ई-रिक्शा का वी-वन, टू और वी-7 सड़कों पर चलाना प्रतिबंधित है। प्रतिबंधित सड़कों पर ई-रिक्शा का मसला स्टंट रोड सेफ्टी कमेटी की बैठकों में भी कई बार आ चुका है। बैठकों में ई-रिक्शा को इन प्रतिबंधित सड़कों से हटाने को लेकर पहले भी निर्देश दिए गए थे। अब इन आदेशों पर अमल करते हुए सबसे पहले जीरकपुर से चंडीगढ़ की जाने वाली वी-वन सड़क से इन ई-रिक्शा को हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस ने जीरकपुर जाने और आने वाली सड़क के दोनों तरफ ई-रिक्शा न चलाने के बोर्ड लगा दिए हैं।

जीरकपुर से चंडीगढ़ की सीमा में आते ही रायपुर खुर्द एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट पर और चंडीगढ़ की ओर से सैक्टर-28/31 से जीरकपुर की तरफ जाने वाले बस स्टाप के पास बोर्ड लगाए गए हैं। दोनों तरफ से चलने वाले ई-रिक्शा को ट्रैफिक पुलिस फिलहाल इस सड़क पर चलने से रोक रही है। आने वाले दिनों में प्रतिबंधित सड़क पर चलने वाले इन ई रिक्शा के चालान करके जब्त भी किए जा सकते हैं।
इन सड़कों पर है प्रतिबंध
- वी-1: अन्य शहरों को जोड़ने वाली मुख्य सड़कें ।
- वी-2: मध्य मार्ग-हाउसिंग बोर्ड लाइट प्वाइंट
- से पी.जी.आई। दक्षिण मार्ग-चितकारा स्कूल के पास सैक्टर 25-14 की सैक्टर 27-28 तक जाने वाली सड़क । जन मार्ग- सैक्टर 42-43 चौक से लेकर सैक्टर 9-10 के आखिरी छोर तक । हिमालय मार्ग- सैक्टर 43-44 चौक से विज्ञान पथ तक। उत्तर मार्ग-नया गांव बैरियर से सुखना तक बंद की गई सड़क। पूर्व मार्ग-सैक्टर 29-31 चौक से ट्रांस्पोर्ट लाइट प्वाइंट।
- वी-7: फुटपाथ और साइकिल ट्रैक।
- व्यावसायिक शिक्षक भर्ती घोटाला: जांच कमेटी ने सौंपी रिपोर्ट, लेकिन विभागीय अधिकारियों की जांच से उठे सवाल, अब रिपोर्ट पर टिकी निगाहें
- शिकागो में आयोजित NRI कन्वेंशन में पहुंचे वित्त मंत्री ओपी चौधरी, प्रवासी छत्तीसगढ़ियों से की अपील, कहा- सरकार आपके लिए रहेगी प्रतिबद्ध, जल्द बनेगा सुविधा फ्रेमवर्क
- आपको हुई परेशानी के लिए हमें खेद है..! एयर इंडिया ने अचानक उड़ान रद्द होने की दी जानकारी, भड़के यात्रियों ने काटा बवाल, फिर…
- RTO ऑफिस में वाहन रजिस्ट्रेशन फर्जीवाड़ा, बिना NOC के नामांतरण से फायनेंस कंपनियों को नुकसान
- ग्वालियर में ‘शक्ति दीदियों’ का सशक्तिकरण: 7 और महिलाएं बनीं फ्यूल डिलेवरी वर्कर, अब तक 64 आत्मनिर्भर