उमेश यादव, सागर। नाग पंचमी पर्व पर रामघाट नदी में पुल पार करते समय बही 26 साल की एक गर्भवती महिला का शव तीसरे दिन मिला। घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर ग्राम पचासिया के पास सुखचैन नदी के किनारे झाड़ियां में फंसा मिला।
दरअसल कल्पधाम कॉलोनी के दशरथ साहू की पत्नी वंदना 26 साल, 5 माह की गर्भवती थी और ननद कविता साहू के साथ नाग पंचमी पर्व पर रामघाट मंदिर में पूजा करने गई थी। लौटते समय रामघाट नदी के छोटे पुल पर बाढ़ के पानी के बीच बाइक से पुल पार करते समय नदी में बह गई थी। स्थानीय गोताखोर, एसडीआरएफ और पुलिसकर्मियों ने पिछले दो दिन से लगातार सर्चिंग ऑपरेशन चलाया लेकिन सफलता नहीं मिली।
नकाबपोश बदमाशों का आतंक: रहवासियों को फ्लैट में बंद कर की बड़ी चोरी, 3 आरोपी सीसीटीवी में कैद
झाड़ियां में फंसा शव दिखा
कलेक्टर के निर्देश पर एनडीआरएफ की टीम देवरी पहुंची, गुरुवार के सुबह 6 बजे से 30 सदस्यीय एनडीआरएफ टीम ने रामघाट नदी से सर्चिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान सूचना मिली कि ग्राम पचासिया के पास झाड़ियां में शव दिखाई दे रहा है। सूचना के बाद एसडीएम मुनव्वर खान, एसडीओपी शशिकांत सरयाम, थाना प्रभारी मीनेश भदोरिया वहां पहुंचे। सुखचैन नदी के किनारे झाड़ियां में फंसी लाश को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें