कुंदन कुमार, पटना। समाज कल्याण विभाग के तहत संविदा पर कार्यरत प्रखंड परियोजना सहायक को सरकार द्वारा सेवा से कार्यमुक्त किए जाने के बाद मामला गरमा गया है। कार्यमुक्त किए गए सहायक कुंदन कुमार बुधवार को जदयू कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने जमकर हंगामा किया।

रत्नेश सदा ने कर्मचारियों को दिया आश्वासन

मामले की जानकारी मिलने पर बिहार सरकार के मद्य निषेध एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सदा मौके पर पहुंचे और संबंधित कर्मचारी से मुलाकात की। मंत्री सदा ने सहानुभूति जताते हुए उनकी बातों को सुना और आश्वासन दिया कि वे इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएंगे।

सवाल पूछने पर भड़के मंत्री

हालांकि, इस दौरान माहौल उस समय तनावपूर्ण हो गया जब पत्रकारों ने मंत्री सदा से इस मामले को लेकर सवाल किए। बताया जा रहा है कि मंत्री का रुख आक्रामक हो गया और उन्होंने पत्रकार से अभद्र व्यवहार करने लगे। दरअसल पत्रकारों ने उनसे पूछा कि एक तरफ सरकार रोजगार देने की बात कर रही है, तो दूसरी तरफ रोजगार छीना जा रहा है। यह सुनते ही मंत्री जी भड़क उठे और पत्रकारों से तुम तड़ाक करने लगे।

ये भी पढ़ें- Bihar News: यूट्यूबर मनीष कश्यप को लेकर जन सुराज के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती बोले- ‘मैंने सारी दुनिया का ठेका नहीं ले रखा है’