साउथ एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) पर हाल ही में एक्स पर एक यूजर ने यौन शोषण का इल्जाम लगाया था. वहीं, अब विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इन आरोपों का खंडन किया है. साथ ही उनका कहना है कि उनकी टीम ने साइबर क्राइम अधिकारियों से इस मामले में शिकायत की है.

बता दें कि अपने बयान में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने कहा ‘जो कोई भी मुझे थोड़ा-बहुत भी जानता है, उसे यह हास्यास्पद लगेगा. मैं जानता हूं कि मैं कौन हूं. ऐसे घिनौने आरोप मुझे परेशान नहीं करते. मेरे परिवार और करीबी दोस्त परेशान हैं, लेकिन मैं उनसे कहता हूं कि चिंता करने की जरूरत नहीं. यह औरत साफ तौर पर ध्यान आकर्षित करना चाहती है. उसे बस कुछ मिनटों की शोहरत चाहिए. ठीक है उसे शोहरत हासिल करने दो.’
Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …
कानाफूसी का नहीं होगा असर
विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) ने आगे कहा ‘हमने इस मामले की शिकायत साइबर क्राइम से की है. पिछले सात सालों से मैं लगातार कानाफूसी झेल रहा हूं. इसका मुझ पर कोई असर नहीं पड़ा है, और न ही कभी पड़ेगा.’ रम्या मोहन नाम की एक महिला ने अपने एक्स अकाउंट के जरिए लगाए एक्टर पर यौन शोशण का इल्जाम लगाया था. हालांकि उसने अब वो पोस्ट डिलीट कर दिया है.
Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …
पोस्ट में क्या लिखा है?
पोस्ट में विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) पर इल्जाम लगाए गए और लिखा गया ‘विजय सेतुपति ने ‘कारवां फेवर’ के लिए दो लाख रुपए और ‘ड्राइव’ के लिए 50 हजार रुपए की पेशकश की है. इसके बावजूद वह सोशल मीडिया पर संत की तरह व्यवहार करते हैं. यह अजीब है कि कुछ असंवेदनशील लोग सच्चाई को मानने के बजाए उस पर सवाल उठाने या पीड़िता को ही दोषी ठहराने में ज्यादा रुचि रखते हैं.’
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक