iPhone 17 Series:लॉन्च से पहले लीक हुई iPhone 17 Pro की कीमत...

सितम्बर महीने में iPhone 17 Series लॉन्च होने से पहले ही इसकी कीमतें इंटरनेट पर लीक हो गई हैं.

इस बार Apple चार नए मॉडल्स लाने जा रहा है जिसमें iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामलि है.

 खास बात यह है कि इस साल Plus मॉडल की जगह नया "Air" मॉडल शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि इन फोनों का प्रोडक्शन भारत में शुरू भी हो चुका है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 Pro की शुरुआती कीमत भारत में करीब 1,45,000 रुपये हो सकती है और यह 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट्स में मिलेगा.

 वहीं iPhone 17 Pro Max की कीमत 1,60,000 रुपये से शुरू हो सकती है. 

बेस मॉडल iPhone 17 के लिए 79,900 रुपये की शुरुआती कीमत सामने आई है जबकि नया Air मॉडल 95,000 रुपये के करीब लॉन्च हो सकता है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 17 सीरीज़ को 8 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च किए जाने की उम्मीद है. 

इसमें Apple का नया A19 Pro चिपसेट, OLED डिस्प्ले, बड़ा बैटरी पैक और 12GB तक की रैम मिल सकती है. 

iPhone 17 Air मॉडल खास तौर पर लोगों का ध्यान खींचेगा क्योंकि यह अब तक का सबसे पतला iPhone होगा सिर्फ 5.6mm मोटाई के साथ.

रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट देने के लिए बेस्ट ये Smartwatch, मिलते हैं जबरदस्त फीचर्स