Thursday Superstitions: भारत की परंपराओं में हर दिन का एक विशेष महत्व होता है. गुरुवार यानी बृहस्पतिवार का दिन देवगुरु बृहस्पति को समर्पित है. मान्यता है कि इस दिन धार्मिक कार्य, व्रत, और पवित्रता के साथ दिन बिताया जाना चाहिए. लेकिन इसी दिन से जुड़ी एक ऐसी आस्था भी है जो अब भी लाखों घरों में मानी जाती है कि इस दिन कपड़े धोना, बाल धोना या घर की सफाई करना अशुभ होता है.
Also Read This: ’17 साल बाद भी इंसाफ नहीं, फैसले को SC में देंगे चुनौती …’, मालेगांव ब्लास्ट में बोले 10 साल की बेटी को खोने वाले पिता, पूछा – उन्होंने नहीं किया तो किसने फोड़ा बम ?
दरिद्रता आती है (Thursday Superstitions)
विशेषकर महिलाएं गुरुवार को बाल नहीं धोतीं, कपड़े नहीं धोतीं और घर की झाड़ू-पोंछा करने से बचती हैं. इसके पीछे यह मान्यता है कि ऐसा करने से गुरु ग्रह नाराज़ होते हैं और घर से धन-धान्य तथा सुख-शांति चली जाती है. इसे लक्ष्मी के अपमान की तरह भी देखा जाता है.
व्रती महिलाएं मानती हैं कि गुरुवार के दिन अगर कोई ये कार्य करता है तो बृहस्पति की कृपा कमज़ोर होती है और संतान व वैवाहिक जीवन में बाधाएं आती हैं. यही कारण है कि अब भी ग्रामीण और परंपरागत परिवारों में इस परंपरा का पालन होता है. हालांकि आधुनिक समय में वैज्ञानिक दृष्टिकोण इस परंपरा को अंधविश्वास मानता है. लेकिन आस्था और श्रद्धा से जुड़ी परंपराएं तर्क से नहीं, विश्वास से चलती हैं, और यही कारण है कि गुरुवार को इन कार्यों से बचना आज भी लाखों घरों की दिनचर्या में शामिल है.
Also Read This: Sawan 2025 : मनचाहा जीवनसाथी पाने की है चाहत, तो सावन के आखिरी सोमवार कर लें ये पूजा …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें