देहरादून। महाराष्ट्र के मालेगांव बम ब्लास्ट केस (Malegaon Blast Case) के सभी आरोपियों को बरी कर दिया गया है। फैसले आते ही इस पर सियासत गर्म हो गई है। इसी बीच सीएम पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे झूठे नैरेटिव से साधु-संतों, सनातन संस्कृति और राष्ट्रभक्तों को बदनाम किया, आज इस निर्णय ने उस पाप का पर्दाफ़ाश किया है।
‘हिंदू आतंकवाद’ के नैरेटिव पर करारा प्रहार
सीएम धामी ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि मालेगांव विस्फोट मामले में (Malegaon Blast Case) सभी आरोपियों का निर्दोष साबित होना कांग्रेस के ‘हिंदू आतंकवाद’ के नैरेटिव पर करारा प्रहार है। कांग्रेस ने ‘भगवा आतंकवाद’ जैसे झूठे नैरेटिव से साधु-संतों, सनातन संस्कृति और राष्ट्रभक्तों को बदनाम किया। आज इस निर्णय ने उस पाप का पर्दाफ़ाश किया है। कांग्रेस को देश से माफ़ी माँगनी चाहिए।
READ MORE: ‘यह सच है या झूठ…’, मालेगांव बम ब्लास्ट केस में साध्वी प्रज्ञा समेत सभी निर्दोष, उमा भारती ने दी बधाई, BJP बोली- हिंदुओं से माफी मांगे दिग्विजय, कमलनाथ ने कही ये बात
क्या था पूरा मामला
गौरतलब है कि 29 सितंबर 2008 में रमजान के महीने में महाराष्ट्र के मालेगांव शहर में मस्जिद के पास एक बड़ा बम धमाका हुआ था। जिसमें 6 लोगों की जान चली गई थी। वहीं 100 से ज्यादा घायल हुए थे। ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि आसपास के कई मकान और दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गई थीं। इसके तुरंत बाद महाराष्ट्र एटीएस ने जांच शुरू की। शुरुआती जांच में ही शक की सुई कुछ हिंदूवादी संगठनों की तरफ घूमी। एटीएस ने धमाके वाली जगह से एक LML फ्रीडम मोटरसाइकिल बरामद की थी। इस मामले में कई गिरफ्तारियां हुईं थी।
मालेगांव ब्लास्ट के मुख्य आरोपियों में भोपाल से बीजेपी सांसद रहीं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और भारतीय सेना के सेवारत अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद श्रीकांत पुरोहित का नाम प्रमुख था। इनके अलावा रमेश शिवाजी उपाध्याय (रिटायर मेजर), समीर शरद कुलकर्णी, अजय राहिरकर, सुधाकर द्विवेदी और सुधाकर चतुर्वेदी को भी आरोपी बनाया गया था। 17 साल बाद गुरुवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की विशेष अदालत ने इस पर अपना फैसला सुनाया। कोई भी चश्मदीद गवाह अपने बयानों पर कायम नहीं रहा। विशेष न्यायाधीश ने सबूतों के अभाव में सभी सात आरोपियों को बरी कर दिया है। इसे लेकर सियासी पारा हाई है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें