एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सिला’ (Sila) के दूसरे चरण की शूटिंग शुरु कर दिया है. खुद एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी शेयर की है. शेयर किए गए पोस्ट में उनके साथ एक्ट्रेस सादिया खतीब (Sadia Khateeb) भी नजर आ रही हैं.

सादिया खतीब के साथ हर्षवर्धन ने शेयर किया फोटो

बता दें कि हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट के पहले फोटो में सादिया खतीब (Sadia Khateeb) भी नजर आ रही हैं. दोनों के हाथ में गुलदस्ता दिख रहा है, साथ ही प्यारे-प्यारे बच्चे भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा और फोटोज में एक्टर अकेले और एक में बच्चियों के साथ दिखाई दिए हैं.

Read More – जल्द पापा बनने वाले हैं Rajkummar Rao, पोस्ट शेयर कर फैंस को दी खुशखबरी …

सादिया खतीब के साथ शुरू की शूटिंग

एक्टर हर्षवर्धन राणे (Harshvardhan Rane) ने वियतनाम से इस पोस्ट को शेयर किया है. इस पोस्ट के साथ एक्टर ने कैप्शन में लिखा- ‘आज हमारे दूसरे शेड्यूल की खूबसूरत शूटिंग यात्रा प्यारी और प्रतिभाशाली @sadiaakhateeb के साथ #Silaa के लिए शुरू हो रही है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता @omungkumar सर द्वारा निर्देशित, #Vietnam की दुनिया की सबसे बड़ी गुफा में. Silaa दुनिया की पहली फिल्म है जिसकी शूटिंग दुनिया की सबसे बड़ी गुफा में हुई है. @oxalisadventure हमें कल गुफा में ले जाएगा और अगले 4 दिनों तक वहाँ ज़्यादा नेटवर्क नहीं होगा.’

Read More – Sitaare Zameen Par का ट्रेलर हुआ रिलीज, Aamir Khan के साथ 10 नए चेहरे फिल्म में आएंगे नजर …

बता दें कि फिल्म ‘सिला’ (Sila) की कहानी समीर जोशी ने लिखी है, जबकि डायलॉग्स आरंभ एम. सिंह ने तैयार किया है. संगीत की जिम्मेदारी अंकित तिवारी, सचेत-परंपरा, श्रेयस पुराणिक और एलेक्सिया एवलिन जैसे प्रतिभाशाली संगीतकारों के पास है. ये टीम पहले ही कई हिट गाने दे चुकी है.