Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा गांव में बुधवार, 30 जुलाई की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। स्कूल से लौटकर घर पर अपने छोटे भाई के साथ खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे कानाराम की स्कूल यूनिफॉर्म की टाई दीवार पर लगी खूंटी में फंसने के कारण दम घुटने से मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, कानाराम अपने भाई-बहन के साथ स्कूल गया था। स्कूल से लौटने के बाद बच्चे घर पर खेलने लगे। उस समय मां खाना निकालने गई थी और बहन बाहर थी। दोनों भाई एक कमरे में खेल रहे थे, तभी कानाराम की टाई दीवार पर लगी खूंटी में अटक गई। बच्चे ने टाई को निकालने की कोशिश की, लेकिन टाई और अधिक कसती चली गई, जिससे उसकी गर्दन जकड़ गई और उसका दम घुट गया।

कुछ देर बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तब तक कानाराम बेहोश हो चुका था। परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इस हादसे ने परिवार और पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।

श्रीडूंगरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने गांव का दौरा कर घटना की जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ। यह दुखद घटना स्कूल यूनिफॉर्म से जुड़े खतरों को उजागर करती है और बच्चों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर देती है। गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

पढ़ें ये खबरें