Rajasthan News: राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गुसाईसर बड़ा गांव में बुधवार, 30 जुलाई की शाम एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। स्कूल से लौटकर घर पर अपने छोटे भाई के साथ खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे कानाराम की स्कूल यूनिफॉर्म की टाई दीवार पर लगी खूंटी में फंसने के कारण दम घुटने से मौत हो गई।

परिजनों के अनुसार, कानाराम अपने भाई-बहन के साथ स्कूल गया था। स्कूल से लौटने के बाद बच्चे घर पर खेलने लगे। उस समय मां खाना निकालने गई थी और बहन बाहर थी। दोनों भाई एक कमरे में खेल रहे थे, तभी कानाराम की टाई दीवार पर लगी खूंटी में अटक गई। बच्चे ने टाई को निकालने की कोशिश की, लेकिन टाई और अधिक कसती चली गई, जिससे उसकी गर्दन जकड़ गई और उसका दम घुट गया।
कुछ देर बाद जब परिजनों को इसकी जानकारी हुई, तब तक कानाराम बेहोश हो चुका था। परिजन उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इस हादसे ने परिवार और पूरे गांव को गहरे सदमे में डाल दिया है।
श्रीडूंगरगढ़ थाने की पुलिस टीम ने गांव का दौरा कर घटना की जांच शुरू की है। प्रारंभिक जांच में यह एक दुर्घटना प्रतीत हो रही है। पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह हादसा कैसे हुआ। यह दुखद घटना स्कूल यूनिफॉर्म से जुड़े खतरों को उजागर करती है और बच्चों की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर देती है। गांव में शोक की लहर है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पढ़ें ये खबरें
- Bihar Election 2025 Phase 2 Voting :कई जगहों पर EVM खराब, जमुई के चकाई में बूथ 334 पर नहीं शुरू हुआ मतदान, शाहनवाज हुसैन ने डाला वोट
- Bastar News Update : गृहमंत्री शर्मा ने नक्सली कमांडरों के परिवारों से की मुलाकात… 50 लाख का बस स्टैंड बना शोपीस… महारानी अस्पताल में बेड की कमी बनी बड़ी चुनौती… स्कूल शिक्षक की हरकत से भड़के ग्रामीण…
- ‘वोट चोरी करने की कोशिश’, जारी वोटिंग के बीच सांसद पप्पू यादव का बड़ा बयान, कहा- कई बूथ पर EVM इसलिए खराब है, क्योंकि….
- दिल्ली धमाके से ‘दहला’ देश: लाल किले मेट्रो स्टेशन के पास हुए ब्लास्ट में UP के 2 लोगों की मौत, 2 घायल, घटना जानकर दहल उठेगा दिल
- CG Morning News : CM साय के गुजरात दौरे का दूसरा दिन… राष्ट्रपति के दौरे को लेकर हाई लेवल मीटिंग आज… दुर्ग-हरिद्वार के बीच चार फेरों के लिए स्पेशल ट्रेन… पढ़ें और भी खबरें
