Today’s Top News : ननों की गिरफ्तारी मामले में युवती ने किया बड़ा खुलासा, पूर्व विधायक के भाई की हत्या का खुलासा, फैक्ट्री के पास 16 पशुओं की मौत से मचा हड़कंप, इस गांव में पास्टर-पादरी के प्रवेश पर रोक, पाठ्यपुस्तक निगम घोटाले में 2000 पन्नों का चालान पेश… समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
Today’s Top News :नारायणपुर। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर दो कैथोलिक ननों की गिरफ्तारी मामले को लेकर मचे सियासी बवाल के बीच अब एक नया मोड़ आया है। जहां एक तरफ बजरंग दल ने ननों पर जबरन धर्मांतरण और मानव तस्करी का आरोप लगाया, वहीं अब उन्हीं तीन आदिवासी युवतियों में से एक ने सामने आकर पूरे मामले को गलत बताया है। युवती कमलेश्वरी प्रधान ने साफ कहा कि वह ननों के साथ अपनी मर्जी और माता-पिता की सहमति से आगरा जा रही थी और उस पर किसी तरह का दबाव नहीं था।
रायगढ़। लैलूंगा विधानसभा के पूर्व कांग्रेस विधायक चक्रधर सिंह सिदार के छोटे भाई ग्राम पंचायत पाकरगांव के सचिव जयपाल सिंह सिदार की हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा किया है। जयपाल की हत्या अवैध संबंध के शक के चलते की गई थी, जिसकी साजिश जेल में बंद मुख्य आरोपी ने रची थी। इस हत्याकांड को 1 लाख रुपये की सुपारी देकर अंजाम दिया गया था। जिसके लिए 10 हजार रुपये पहले दे दिया गया था। पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मास्टरमाइंड शिव साहू पहले से ही हत्या के एक अन्य मामले में जेल में बंद है।
रायपुर। रायपुर विधानसभा क्षेत्र स्थित संकरी गांव में उस वक्त बवाल मच गया, जब घास चल रहे भैंस और भेड़ अचानक एक-एक कर गिरने लगे. घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और घटना की पूरी जानकारी ली. ग्रामीणों ने विषैला पानी पीने से पशुओं की मौत की आशंका जताई है.
भानुप्रतापपुर। दुर्ग में दो ननों की गिरफ्तारी के बाद प्रदेश में धर्मांतरण को लेकर चढ़े सियासी पारे के बीच कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर विकासखंड स्थित ग्राम कुड़ाल से बड़ी खबर आई है. ग्रामीणों ने पास्टर-पादरी के साथ ईसाई धर्मांवलंबियों के गांव में प्रवेश पर रोक लगा दी है. इसके लिए गांव के चारों प्रवेश द्वार पर बाकायदा बोर्ड लगा दिया है. यही नहीं सरपंच ने स्पष्ट किया है कि कोई ईसाई धर्मावलंबी किसी के घर जाएगा, तो उसे शैतान की संज्ञा दी जाएगी.
रायपुर। छत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम में एक बड़े वित्तीय घोटाले का खुलासा हुआ है। आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने वर्ष 2009-10 में हुए एक मुद्रण घोटाले में निगम के तत्कालीन वरिष्ठ अधिकारियों और प्रिंटिंग एजेंसियों के खिलाफ विशेष भ्रष्टाचार निवारण अदालत में करीब 2000 पन्नों का चालान दाखिल किया है।
दिनभर की प्रमुख खबरें पढ़ने नीचे दी गई लिंक पर करें क्लिक –