रवि गोयल, जाँजगीर। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा-गरवा, घुरवा-बारी में एक बड़ी लापरवाही उजागर हुई है. जिले खोखरा गाँव स्थित आदर्श गौठान में 9 गायों की मौत हो गई है. वहीं 4 सौ अधिक गायों पर जान खतरा मंडरा रहा है. मामला सामने आने के बाद जाँजगीर जिले में हड़कंप मचा हुआ है. जिला प्रशासन की टीम सकते में है. क्योंकि सीधे तौर पर इसमें जवाबदेही पंचायतों के साथ प्रशासन की है. यही वजह है तत्काल जिला पंचायत सीईओ और कलेक्टर ने गौठान का निरीक्षण कर समूचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.
स्थानीय ग्रमीणों का कहना है कि गौठन में गायों को रखने के बाद से अब तक 50 से अधिक की मौत हो चुकी है. गौठान में न छाए की उचित व्यवस्था है और न चारे की. अधिकतर गायें कमजोर हो गई हैं.
वहीं गौठान का निरीक्षण के बाद कलेक्टर जेपी पाठक खुद स्वीकार किया कि गाये बेहद कमजोर हो गई है. उन्हें यहाँ महीने भर से अधिक समय त बाँधकर रखा गया. चारे की समस्या भी है. इन कारणों से मौत हुई होगी. पीएम के बाद कारण स्पष्ट होंगे. फिलहाल जो कमी है उसे दूर किया जा रहा है. गौठान में पैरा की व्यवस्था कर दी गई है. वहीं गायों की देखभाल के लिए टीम भी तैनात कर दी गई है.