Haseeb Hameed: इंग्लैंड में इन दिनों काउंटी क्रिकेट चल रहा है, जिसमें कई भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हैं. काउंटी के डिवीजन वन में एक खिलाड़ी रन मशीन बना हुआ है. उसने 1100 से ज्यादा रन बना दिए हैं.
Haseeb Hameed: इंग्लैंड की टीम इस वक्त भारत के खिलाफ अपने घर में 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है. 4 टेस्ट हो चुके हैं. आखिरी मुकाबला द ओवल में चल रहा है. टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से पीछे है और आखिरी टेस्ट उसे करो या मरो वाला बना हुआ है. इस सीरीज में इंग्लैंड के लिए पारी की शुरुआत जैक क्राली और बेन डकेत कर रहे हैं. डकेत ने जहां ठीक ठाक बैटिंग की है वहीं क्रॉली रनों के लिए जूझते दिखे. 4 मैचों की 7 पारियों में वो सिर्फ 30 की औसत से 212 रन बना पाए. एक तरफ जहां क्रॉली बार-बार फ्लॉप हो रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पिछले 3 साल से टीम में वापसी के लिए मेहनत करने वाला एक खिलाड़ी काउंटी में रनों की बारिश कर रहा है.
ये खिलाड़ी काउंटी के घरेलू सीजन में अब तक 1100 से ज्यादा रन बना चुका है. खास बात ये है कि लगभग हर मैच में उसने गेंदबाजों को परेशान किया और अपनी टीम के लिए एक दीवार बनकर खड़ा हो गया. ये कोई और नहीं बल्कि हसीब हमीद हैं, जिन्होंने इंग्लैंड के लिए 19 साल की उम्र में डेब्यू किया था आखिरी बार वो 2022 में इंग्लैंड के लिए खेले थे और तभी से बाहर चल रहे हैं. टीम से ड्रॉप होने के बाद हसीब ने घरेलू क्रिकेट में खूब मेहनत की. वो इन दिनों काउंटी क्रिकेट के डिवीजन वन की टीम नॉटिंघमशायर की कप्तानी कर रहे हैं और ओपनिंग का जिम्मा संभाल रखा है.
दोहरा शतक जमाया
इंग्लैंड के बल्लेबाज हसीब हमीद काउंटी क्रिकेट के डिवीजन वन में इस समय जबरदस्त फॉर्म में हैं. नॉटिंघमशायर के लिए खेलते हुए उन्होंने बल्ले से रनों की झड़ी लगा दी है और अब वह डिवीजन वन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन चुके हैं. समरसेट के खिलाफ उन्होंने दोहरा शतक (208 रन) जड़कर अपनी क्लास का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने 388 बॉल पर 23 चौके और 2 छक्के लगाकर 208 रनों की यादगार पारी खेली.
11 मैचों में 1108 रन बनाए
काउंटी के इस सीजन में वो डिवीजन वन में अब तक 11 मैचों की 19 पारियों में हसीब ने 79.14 की शानदार औसत से 1108 रन बना लिए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि उनका स्ट्राइक रेट भी 59.47 रहा है. लंबे समय से इंग्लैंड की टेस्ट टीम में वापसी का सपना देख रहे हमीद के लिए यह प्रदर्शन बेहद अहम है. अब जल्द ही उन्हें नेशनल टीम में वापसी का मौका मिल सकता है.
भारत के खिलाफ किया था टेस्ट डेब्यू
कभी भारत के खिलाफ डेब्यू सीरीज में सबका दिल जीतने वाले इस बल्लेबाज ने अब एक बार फिर साबित किया है कि वह इंग्लैंड के रेड-बॉल क्रिकेट में बड़ा नाम बन सकते हैं. सिलेक्टर्स के लिए अब उन्हें नज़रअंदाज़ करना आसान नहीं होगा. ये वही हसीब हैं, जिन्होंने 2016 में भारत के खिलाफ टेस्ट डेब्यू किया था. वो सबसे कम उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले सलामी बल्लेबाज थे. राजकोट में खेले गए पहले ही टेस्ट में उन्होंने 82 रनों की पारी खेली थी. फिर दूसरी पारी में 59 रन बनाए थे. यह पारी उस वक्त थाई थी जब उनकी उंगली में फ्रैक्चर हुआ था. इंग्लैंड के लिए अब तक उन्होंने 10 टेस्ट की 19 पारियों में 24.39 की औसत से 439 रन बनाए हैं.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें