लखनऊ. सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में चकबंदी विभाग में तैनात बाबू राजकुमार सिंह की गोली लगने से मौत के मामले में पुलिस भले ही खुदकुशी किए जाने की बात अलाप रही हो, लेकिन घरवाले पुलिस की थ्योरी से संतुष्ट नहीं हैं. उनका कहना है जब उनके नाम से कोई भी असलहा नहीं है तो वह रिवाल्वर कहां से आई और किसकी थी?

परिजनों ने पुलिस से दो टूक शब्दों में कहा कि राजकुमार ने आत्महत्या नहीं की. उनकी हत्या कर रिवाल्वर उनके हाथ में किसी ने थमा दी, ताकि पूरा मामला खुदकुशी करने का लगे. इस रहस्य को उजागर करने के लिए पीड़ित परिवार पूरी तरह जुट गया है. हालांकि जानकार सूत्र बताते हैं कि इतना होने के बाद भी पुलिस एक ही बात पर अड़ी हुई है.

इसे भी पढ़ें : विकास के नाम पर विनाश! अनंत नगर योजना के लिए 133 हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाएगा LDA, ‘एक पेड़’ के बदले और कितने वक्षों की बलि देगी सरकार?

फिलहाल राजकुमार की मौत की गुत्थी और रहस्य दोनों पुलिस की जुबानी जंग में गोते लगा रही है. वहीं घरवाले उनकी मौत को किसी भी हाल में आत्महत्या मानने के लिए राजी नहीं हैं. घरवालों ने सुसाइड नोट पर भी सवाल खड़े किए हैं. गुरुवार को शव का पोस्टमार्टम के बाद राजकुमार सिंह का बैकुंठ धाम पर अंतिम संस्कार कर दिया गया.