सोहराब आलम, मोतिहारी (पूर्वी चंपारण)। जिले के मधुबन प्रखंड अंतर्गत कौड़िया पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना (PMAY) में भ्रष्टाचार का सनसनीखेज मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पंचायत के आवास सहायक आदर्श कुंदन एक महिला से नकद रुपए लेते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के वायरल होते ही स्थानीय प्रशासन पर सवालों की बौछार शुरू हो गई है।

क्या है मामला?

सूत्रों के अनुसार यह रिश्वत प्रधानमंत्री आवास योजना की पहली किस्त जारी करने के एवज में ली जा रही थी। बताया जा रहा है कि योजना के हर लाभार्थी से 20 से 25 हजार रुपये तक की मांग की जा रही थी। यह रकम कथित तौर पर नीचे से ऊपर तक अधिकारियों के बीच बांटी जाती थी। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला कुछ नकद पैसे आवास सहायक आदर्श कुंदन को सौंपती है। इस वीडियो ने प्रशासन की कार्यशैली और सरकारी योजनाओं की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

आवास सहायक ने दी सफाई

वीडियो के वायरल होने के बाद आवास सहायक आदर्श कुंदन ने खुद पर लगे आरोपों को सिरे से खारिज किया है। उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि यह वीडियो पुराना है और छठ पर्व के दौरान उक्त महिला ने मुखिया के दरवाजे पर उन्हें 500 रुपये दिए थे, जो वे लौटाने जा रहे थे। उसी समय किसी ने वीडियो बना लिया और अब उसे तोड़-मरोड़ कर वायरल किया जा रहा है। कुंदन का कहना है कि उन्हें बदनाम करने की साजिश की जा रही है।

प्रशासन ने दिए जांच के आदेश

मामले के गंभीरता को देखते हुए जिला प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश दिए हैं। डीडीसी (उप विकास आयुक्त) ने स्पष्ट किया है कि अगर जांच में दोष सिद्ध होता है तो संबंधित कर्मचारी के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

स्थानीय लोगों में आक्रोश

घटना के बाद कौड़िया पंचायत और आसपास के क्षेत्रों में आक्रोश का माहौल है। सामाजिक कार्यकर्ताओं और स्थानीय निवासियों ने मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री की महत्वाकांक्षी आवास योजना में भ्रष्टाचार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।