उत्तर प्रदेश में गाय के गोबर से अब कपड़ा बनाया जाएगा. ये कपड़ा बायोप्लास्टिक से बनाया जाएगा. जो कि गोबर से बना होगा. UP में प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने की दिशा में ये अहम कदम है. उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन औसतन 54 लाख किलो गोबर होता है. सरकार के इस कदम से प्रदूषण पर नियंत्रण हो सकेगा, नवाचार को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही रोजगार के भी अवसर पैदा होंगे.

पिछले 8 साल में प्रदेश सरकार ने विकास की नई लकीर खींची हैं. इस संकल्प से लाखों ग्रामीण, युवाओं को रोजगार मिलेगा. यूपी का गो-सेवा मैनेजमेंट अंतरराष्ट्रीय मॉडल बनकर उभरेगा.

इसे भी पढ़ें : BREAKING : IIT BHU के प्रोफेसर की पत्नी ने की आत्महत्या, छठवीं मंजिल से लगाई छलांग

बता दें कि इससे पहले यूपी में गोबर से कई चीजें बनाई जा चुकी हैं. इसमें पेंट भी शामिल है. शासन पहले ही सरकारी ऑफिस की इमारतों को रंगने के लिए गाय के गोबर से बने पेंट का इस्तेमाल करने को कह चुका है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पशुपालन और दुग्ध विकास विभाग की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि सरकारी भवनों में गोबर से बने प्राकृतिक पेंट का प्रयोग किया जाए.