कुमार इंदर, जबलपुर/दिल्ली। मध्य प्रदेश के सागर के बरोदिया नोनागिर गांव में बहुचर्चित दलित हत्याकांड मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस जे के माहेश्वरी की बेंच ने अपने आप को सुनवाई से अलग कर लिया है। सुप्रीम कोर्ट में आज शुक्रवार को इस पर सुनवाई होनी थी। अब इस केस की अगली सुनवाई 12 अगस्त को हो सकती है।

यह है पूरा मामला

दरअसल, 24 अगस्त 2023 को बरोदिया नोनागिर में नितिन उर्फ लालू अहिरवार (18) की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले की शुरुआत तब हुई, जब नितिन की बहन अंजना अहिरवार ने गांव के कुछ दबंगों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया था। आरोपियों ने राजीनामा करने का दबाव बनाया, जिसके इनकार पर नितिन की हत्या कर दी गई। इसके बाद मई 2024 में नितिन के चाचा राजेंद्र अहिरवार की भी हत्या कर दी गई। अगले ही दिन राजेंद्र का शव ले जा रही एंबुलेंस से अंजना की संदिग्ध परिस्थितियों में गिरने से मौत हो गई। पुलिस का दावा था कि अंजना ने एंबुलेंस से छलांग लगाई, जबकि परिवार ने इसे हत्या करार दिया।

ये भी पढ़ें: सागर दलित हत्याकांड: कल सुप्रीम कोर्ट में मामले की सुनवाई, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से मचा था सियासी भूचाल

इस हत्याकांड ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल ला दिया था। पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह के करीबियों पर हत्या का आरोप लगा था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी पीड़ित परिवार से फोन पर बात की थी और हर संभव मदद का आश्वासन दिया था। बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने भी ट्वीट कर मध्य प्रदेश सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए थे।

ये भी पढ़ें: MP में आदिवासियों पर अत्याचारः अशोकनगर और सागर की घटना को लेकर कांग्रेस ने बनाई विधायकों की कमेटी

इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी और मृतक की मां से राखी बंधवाई थी। सीएम डॉ मोहन यादव ने भी गांव पहुंचकर पीड़ित परिवार से मुलाकात की थी। इस पूरे मामले में कांग्रेस ने 9 सदस्यीय जांच समिति बनाई थी। सुप्रीम कोर्ट में अब इस केस की सुनवाई 12 अगस्त को हो सकती है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H