पिछले दिनों स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अचानत देश के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ द्वारा दिए गए इस्तीफे पर उठ रहे सवाल खत्म होने का नाम नहीं ले रहे हैं. पद पर बने रहने के दौरान जो विपक्ष उन्हें पानी पी-पीकर कोसता था वह भी अब उन्हें सहानुभूति देने से पीछे नहीं हट रहा. अब एक बार फिर विपक्ष ने राज्यसभा की मौजूदा स्थिति को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि अब राज्यसभा में सीआईएसएफ के जवानों का कब्जा हो गया है.

उपसभापति को लिखा पत्र

कांग्रेस अध्यक्ष ने राज्यसभा की मौजूदा स्थिति को लेकर विरोध जताया है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा के सभापति के अचानक इस्तीफे के बाद, अब हम राज्य सभा के सदन पर सीआईएसएफ के जवानों का कब्जा देख रहे हैं. ऐसा पहले कभी देखने को नहीं मिला है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता ने इस चौंकाने वाले घटनाक्रम पर राज्यसभा के उपसभापति को पत्र लिखा है. अपने पत्र में मल्लिकार्जुन ने उपसभापति को इस मौजूदा व्यवस्था पर ध्यान देने की बात कही है. कांग्रेस के इस पत्र को सोशल मीडिया प्रभारी जयराम रमेश में शेयर कर सवाल खड़े किए हैं.

पत्र में खरगे ने क्या लिखा?

मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी चिट्ठी में लिखा, ‘ हम इस बात से हैरान और स्तब्ध हैं कि जिस तरह से सीआईएसएफ कर्मियों को सदन के वेल में दौड़ाया जा रहा है, जबकि सदस्य अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग कर रहे हैं. हमने यह कल भी देखा और आज भी देखा. क्या हमारी संसद का स्तर इस हद तक गिर गया है? यह अत्यंत आपत्तिजनक है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते है कि भविष्य में सीआईएसएफ कर्मी सदन के वेल में तब नहीं आएंगे, जब सदस्य जनहित के महत्वपूर्ण मुद्दे उठा रहे हों.’

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m