Morning Astrology Tips: हिंदू धर्म और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दिन की शुरुआत का सीधा असर आपके पूरे दिन और कर्मफल पर पड़ता है. यदि सुबह-सुबह कुछ विशेष कामों को नियम से किया जाए, तो न सिर्फ नकारात्मकता दूर होती है, बल्कि सौभाग्य और सफलता भी आपका साथ देती है.
Also Read This: Khatu Shyam Ji Darshan Tips: खाटू श्याम जी के दर्शन से पहले जानें ये 5 जरूरी काम, तभी मिलेगा पूर्ण आशीर्वाद

Morning Astrology Tips
5 काम जो दिन की शुरुआत को बना सकते हैं खास (Morning Astrology Tips)
1. जमीन पर पैर रखने से पहले धरती माँ को प्रणाम करें
मंत्र: “समुद्र वसने देवी पर्वतस्तनमण्डले। विष्णुपत्नि नमस्तुभ्यं पादस्पर्शं क्षमस्व मे॥”
यह मंत्र धरती को स्पर्श करने से पहले क्षमा याचना के लिए बोला जाता है. इससे दिन की शुरुआत श्रद्धा और संयम से होती है.
2. अपनी हथेलियों को देखें और ‘करदर्शन’ करें
मंत्र: “कराग्रे वसते लक्ष्मीः करमध्ये सरस्वती। करमूले तु गोविन्दः प्रभाते करदर्शनम्॥”
सुबह-सुबह अपनी हथेलियों के दर्शन करने से धन, ज्ञान और भाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है.
3. जल से कुल्ला करें और सूर्य को अर्घ्य दें
सूर्य को जल चढ़ाते समय “ॐ सूर्याय नमः” मंत्र का जाप करें. इससे ऊर्जा, आत्मविश्वास और स्वास्थ्य में वृद्धि होती है.
4. दर्पण में देखकर मुस्कुराएं और सकारात्मक सोचें
सुबह पहली बार खुद को मुस्कुराते हुए देखने से आत्मबल बढ़ता है और नकारात्मक विचार दूर रहते हैं.
5. घर में दीपक जलाएं और शुद्ध धूप लगाएं
तुलसी के पास दीपक और घर में सुगंधित धूप लगाने से सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है. राहु-केतु जैसी ग्रह बाधाएं भी शांत होती हैं.
Also Read This: मां दुर्गा के भक्तों को दीदी का तोहफा : दुर्गा पूजा कमेटियों को अब मिलेगा 1.10 लाख का अनुदान, विपक्ष बोला – चुनावी चाल
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें