मुरादाबाद. समाजवादी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के संस्थापक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव को 31 साल पहले आवंटित कोठी का आवंटन निरस्त कर दिया गया है. इस कोठी का इस्तेमाल वर्तमान में सपा के जिला कार्यालय के रूप में किया जा रहा है. लेकिन अब जिलाधिकारी अनुज कुमार सिंह ने सपा को 30 दिन के भीतर कोठी खाली करने का नोटिस जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक ये कोठी शहर के पॉश इलाके सिविल लाइंस क्षेत्र में ग्राम छावनी के पास है. करीब 1000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल में फैली इस कोठी में वर्तमान समय में समाजवादी पार्टी का जिला कार्यालय संचालित है. इस कोठी का स्वामित्व राज्य सरकार के पास है और यह राजस्व अभिलेखों में सरकारी संपत्ति के रूप में दर्ज है.

इसे भी पढ़ें : विकास के नाम पर विनाश! अनंत नगर योजना के लिए 133 हरे-भरे पेड़ों पर आरी चलाएगा LDA, ‘एक पेड़’ के बदले और कितने वृक्षों की बलि देगी सरकार?

अधिकारियों की मानें तो सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों की जरूरतों के लिए भूमि और भवन की मांग लगातार बढ़ रही है. विशेषकर अधिकारियों के आवास के विस्तार के लिए जमीन की जरुरत को ध्यान में रखते हुए यह कोठी वापस लेने का फैसला लिया गया है.