कुमार इंदर, जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर में दिन दहाड़े बीच सड़क पर नाबालिगों ने जमकर उत्पात मचाया। आधा दर्जन नाबालिगों ने बाप-बेटे पर ताबड़तोड़ हमला किया। ईंट, पत्थर, बेल्ट और लाठी-डंडों से पिटाई की। जिससे पिता-पुत्र घायल हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। फिलहाल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह पूरी घटना रांझी इलाके की बताई जा रही है। जहां आधा दर्जन नाबालिगों ने बाप-बेटे को जमकर पीटा। बीच सड़क पर कोई ईंट-पत्थर और बेल्ट तो कोई लाठी डंडों से पीटता रहा, वही राहगीर दोनों को पिटता देखते रहे। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
ये भी पढ़ें: सागर दलित हत्याकांड: जस्टिस जे के माहेश्वरी की बेंच ने अपने आप को सुनवाई से किया अलग, आज SC में होनी थी सुनवाई, एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या से मचा था सियासी भूचाल
नाबालिगों ने बीच सड़क पर पिता-पुत्र पर करीब 5 मिनट तक कहर बरपाया। जिससे दोनों घायल हो गए। बीच बचाव करने पहुंचा एक नाबालिग को भी चोट आई। इससे पहले भी भी नाबालिग आरोपी दहशत मचा चुके है। वहीं स्थानीय लोगों ने पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठाया है।
ये भी पढ़ें: Jabalpur-Raipur-Jabalpur New Train: जबलपुर से रायपुर 3 अगस्त से चलेगी इंटरसिटी, ये है ट्रेन का सही समय, आदेश जारी… डोंगरगढ़ भी मिला स्टॉपेज
इधर, रांझी पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त में जुट गई है। बताया जा रहा है कि आरोपियों में एक नाबालिग विशाल राजपूत पर पहले से भी कई मामले दर्ज है। रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि बड़ा पत्थर रांझी के आगे झंडा चौक के पास बीच सड़क पर झगड़ा होने की सूचना मिली थी। जब मौके पर पहुंचे तो लड़ाई शांत हो चुकी थी। इसके बाद दोनों पक्षों को थाने लेकर गए। फिलहाल मामला दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें