लखनऊ. किसी भी सुसभ्य और विकसित समाज के लिए स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी आवश्यकताएं अत्यन्त महत्वपूर्ण हैं. सुशिक्षित समाज अपने विकास की अनन्त सम्भावनाओं को आगे बढ़ा सकता है. इसी लक्ष्य के साथ उत्तर प्रदेश ने शिक्षा व्यवस्था में व्यापक परिवर्तन किए है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में बच्चों को गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य का मार्ग प्रशस्त किया जा रहा है. ‘मुख्यमंत्री अभ्युदय कम्पोजिट विद्यालय’ में बच्चों को प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक की शिक्षा दी जा रही है.
इसे भी पढ़ें : योगी सरकार का नवाचार : यूपी में अब गोबर से बनेगा कपड़ा, प्लास्टिक प्रदूषण को कम करने उठाया जाएगा कदम, रोजगार के भी खुलेंगे दरवाजे
इन विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब, डायनिंग हॉल, CCTV और ओपन जिम आदि की सुविधा है. मुख्यमंत्री मॉडल कम्पोजिट विद्यालय में प्री-प्राइमरी से कक्षा 12 तक की शिक्षा दी जा रही है. यहां 1,500 छात्र क्षमता, 30 स्मार्ट कक्षाएं, विज्ञान प्रयोगशाला, डिजिटल लाइब्रेरी, कौशल विकास केंद्र, खेल मैदान आदि की सुविधा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक