Rinku Singh: सपा सांसद से क्रिकेटर रिंकू को सगाई पड़ी महंगी, स्वीप अभियान से हटाया

क्रिकेटर रिंकू सिंह को सपा सांसद सपा सांसद प्रिया सरोज से सगाई करना महँगा पड़ गया.

मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज से क्रिकेटर रिंकू सिंह की शादी तय होने पर चुनाव आयोग ने सख्त कार्रवाई की है.

 क्रिकेटर को मतदाता जागरूकता संबंधी स्वीप अभियानों से हटा दिया. 

आयोग ने जिला प्रशासन को आगाह किया है कि स्वीप अभियान से संबंधित रिंकू सिंह के जहां भी पोस्टर, बैनर, होर्डिंग्स लगे हों उन्हें तत्काल हटा दिया जाए.

 इसके पीछे आयोग ने कारण दर्शाया है क्रिकेटर की सगाई सपा सांसद से होने के कारण राजनीतिक निहित हो सकते हैं

जून माह में मछली शहर की सांसद की सगाई रिंकू सिंह से हुई थी.

कई घरेलू मैचों के दौरान उन्हें विभिन्न स्टेडियम में रिंकू सिंह के साथ देखा गया था

CM Rekha Gupta: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने क्यों लगाई झाड़ू, जानिए पूरा माजरा