Shardul Thakur: दलीप ट्रॉफी 2025 में शार्दुल ठाकुर कप्तानी करते दिखेंगे. उनकी कप्तानी में श्रेयस अय्यर जैसे कई स्टार खिलाड़ी नजर आने वाले हैं. आइए जानतें वो किस टीम को लीड करेंगे.

Shardul Thakur: इंग्लैंड दौरे पर बल्ले और गेंद से कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके शार्दुल ठाकुर अब अचानक सुर्खियों में आ गए हैं, वजह है एक कप्तानी की जिम्मेदारी. जी हां, इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने अचानक कप्तानी दे दी है. खास बात ये है कि उनकी कप्तानी में कुछ स्टार खिलाड़ी भी नजर आएंगे. इनमें यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, सरफराज खान और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे बड़े नाम हैं.
दरअसल, शार्दुल ठाकुर की कप्तानी का जलवा दलीप ट्रॉफी 2025 में दिखेगा. वो वेस्ट जोन की टीम को लीड करेंगे. इस टीम में भारतीय टीम के कई स्टार प्लेयर खेलते दिखेंगे. पहले खबरें थी कि अय्यर कप्तान बन सकते हैं, लेकिन उनका सेलेक्शन एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया में हो सकता है. शायद इसी वजह से सेलेक्शन कमेटी ने मुंबई के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को टीम लीड करने का जिम्मा सौंप दिया.
दलीप ट्रॉफी 28 अगस्त से शुरू होगी, जबकि एशिया कप 9 सितंबर से होगा. ये वही शार्दुल ठाकुर हैं, जिन्होंने पिछले कई सालों से रणजी ट्रॉफी में मुंबई की जीत में अहम भूमिका निभाई है. अय्यर बतौर मिडिल ऑर्डर बैटर खेलते दिखेंगे. वो टीम इंडिया से बाहर हैं. इंग्लैंड टूर पर उन्हें जगह नहीं मिली थी. उन्होंने अब तक 14 टेस्ट खेले हैं. आखिरी बार वो रेड बॉल क्रिकेट में भारत के लिए फरवरी 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ नजर आए थे. अब घरेलू क्रिकेट में कमाल दिखाकर वो टेस्ट टीम में वापसी की कोशिश करेंगे.
इंग्लैंड टूर पर रहे फ्लॉप शार्दुल ठाकुर
इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शार्दुल ठाकुर को 5 में से 2 मैचों में मौका मिला. दोनों में वो फीके साबित हुए. रन भी पड़े, विकेट भी नहीं आए.नतीजा ये रहा कि उन्हें ओवल टेस्ट से बाहर कर दिया गया है. लीड्स में हुए पहले मैच में शार्दुल ने दोनों पारियों में सिर्फ 5 रन बनाए थे. उन्हें दोनों पारियों में सिर्फ 2 विकेट मिले थे. फिर मैचनेस्टर में खेले गए चौथे मुकाबले में उनके बल्ले से एक पारी में 41 रन जरूर आए, लेकिन विकेट का कालम खाली रहा. लिहाजा वो द ओवल में चल रहे आखिरी मैच से बाहर कर दिए गए.
वेस्ट जोन की टीम इस प्रकार है
शार्दुल ठाकुर (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, आर्या देसाई, हार्विक देसाई (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, सरफराज खान, ऋतुराज गायकवाड़, जयमीत पटेल, मनन हिंगराजिया, सौरभ नवाले (विकेटकीपर), शम्स मुलानी, तनुष कोटियन, धर्मेंद्र जड़ेजा, तुषार देशपांडे, अर्जन नागवासवाला
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक