Rajasthan News: राजस्थान में भारी बारिश ने कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए हैं। नदियां उफान पर हैं, निचली बस्तियों और गांवों को खाली करवाया जा रहा है, और स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई है।

इस बीच, आपदा प्रबंधन और कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा गुरुवार शाम सवाई माधोपुर के सुरवाल गांव में बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने पहुंचे, जहां उनके काफिले की एक सरकारी गाड़ी पानी में फंस गई।
मंत्री अपनी निजी फोर्ड एंडेवर गाड़ी से गांव पहुंचे थे, लेकिन भारी जलभराव के कारण उनके काफिले की एक गाड़ी बीच रास्ते में अटक गई। गाड़ी को ट्रैक्टर की मदद से निकाला गया। इस दौरान मंत्री के सुरक्षा कर्मी उनकी गाड़ी के पायदान पर खड़े होकर उन्हें सुरक्षित निकालने में जुटे रहे। डॉ. मीणा ने गांव में लोगों से मुलाकात कर हालात का जायजा लिया और अधिकारियों को तत्काल राहत कार्य शुरू करने के निर्देश दिए।
SDRF की टीमें प्रभावित इलाकों में राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग मंत्री की हिम्मत और जमीनी स्तर पर दौरा करने की तारीफ कर रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- नवजात शिशु के सामने आप भी लगाते हैं परफ्यूम और डियोड्रेंट? तो जान लें, यह उनके लिए कितना खतरनाक
- पानी की जांच कर खोली आंखे : नदी-नाले का जल हानिकारक, नल का पानी निकला साफ, पीने के पानी की गुणवत्ता पर सजग हुए ग्रामीण
- नन गिरफ़्तारी मामले में आया नया मोड़: पीड़ित युवतियों ने ज्योति शर्मा समेत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगाए संगीन आरोप, SP ऑफिस में रो-रोकर बताई पीड़ा , FIR दर्ज करने की मांग
- ओडिशा : ‘पुष्करा’ को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, उड़िया फ़िल्मों की बड़ी जीत
- Pub में लड़की के साथ उच्च शिक्षा मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल