भुवनेश्वर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को 75 वर्ष के हो जाएँगे, इसलिए राज्य सरकार ने ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत 75 लाख पेड़ लगाकर उनका जन्मदिन मनाने की योजना बनाई है।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने गुरुवार को लोक सेवा भवन में एक उच्चस्तरीय बैठक के दौरान इसकी घोषणा करते हुए कहा कि सरकार ने पिछले साल विश्व पर्यावरण दिवस पर प्रधानमंत्री द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय अभियान के तहत सितंबर के अंत तक 7.5 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य रखा है।
माझी ने कहा प्रधानमंत्री ने पिछले 11 वर्षों में देश के लिए कई महत्वपूर्ण योगदान दिए हैं और ओडिशा के प्रति उनका प्रेम और प्रतिबद्धता भी कम नहीं है। उन्होंने पिछले साल अपने जन्मदिन पर ओडिशा का दौरा किया था और राज्य की महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया था.

“ओडिशा के विकास के प्रति प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता और यहाँ के लोगों के प्रति उनकी सद्भावना के सम्मान में, राज्य 17 सितंबर को ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत एक ही दिन में 75 लाख पेड़ लगाएगा।” मुख्यमंत्री ने कहा, “यह राज्य की जनता की ओर से प्रधानमंत्री को एक उपहार होगा।”
‘एक पेड़ माँ के नाम 2.0’ का दूसरा संस्करण 5 जून को शुरू हुआ और यह 30 सितंबर तक चलेगा। माझी ने कहा, “राज्य ने पिछले साल 6.72 करोड़ पेड़ लगाकर अपने लक्ष्य को पार कर लिया है और देश में चौथा स्थान हासिल किया है। इस साल 7.5 करोड़ पेड़ लगाने का लक्ष्य है, जिसमें एक ही दिन में 75 लाख पेड़ लगाना भी शामिल है, जो एक रिकॉर्ड होगा।”
उन्होंने कार्यक्रम को सफल और अधिक समावेशी बनाने में विभिन्न सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों, गैर सरकारी संगठनों, युवा संगठनों और स्वयंसेवी संस्थाओं के अलावा वन और कृषि की भूमिका पर भी ज़ोर दिया। मुख्यमंत्री ने कहा, “सिर्फ़ पेड़ लगाना ही काफ़ी नहीं है, बल्कि उचित देखभाल और रखरखाव के साथ उनकी 100 प्रतिशत सुरक्षा सुनिश्चित करना भी ज़रूरी है। हर सरकारी कर्मचारी और नागरिक को पेड़ लगाने के बाद उनकी सुरक्षा और देखभाल की ज़िम्मेदारी लेनी चाहिए।”
- पिता का पहले ही हो गया था निधन; धमकाने वाले आरोपों पर रोहन जेटली का राहुल गांधी को जवाब, कहा- ‘मनोहर पर्रिकर जी के साथ भी कुछ ऐसा ही..’
- नवजात शिशु के सामने आप भी लगाते हैं परफ्यूम और डियोड्रेंट? तो जान लें, यह उनके लिए कितना खतरनाक
- पानी की जांच कर खोली आंखे : नदी-नाले का जल हानिकारक, नल का पानी निकला साफ, पीने के पानी की गुणवत्ता पर सजग हुए ग्रामीण
- नन गिरफ़्तारी मामले में आया नया मोड़: पीड़ित युवतियों ने ज्योति शर्मा समेत बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर लगाए संगीन आरोप, SP ऑफिस में रो-रोकर बताई पीड़ा , FIR दर्ज करने की मांग
- ओडिशा : ‘पुष्करा’ को 71वें राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कारों में मिला राष्ट्रीय पुरस्कार, उड़िया फ़िल्मों की बड़ी जीत