दिल्ली. अरब देशों में कानून और नियम कायदों का सख्ती से पालन करना सबके लिए जरूरी होता है. भारतीय अक्सर अपने देश जैसी लापरवाही इन देशों में कर जाते हैं फिर उनको ऐसी कीमत चुकानी पड़ती है जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा होता है.
दुबई एयपोर्ट पर काम करने वाले एक भारतीय के साथ ऐसा ही कुछ हुआ. उसने भूख लगने पर दो आम चुरा लिए थे. जिसके बाद अब वो दुबई की अदालतों के चक्कर लगा रहा है.
27 वर्षीय एक भारतीय कर्मचारी पर 2017 में आम चोरी करने का आरोप लगा था. उस व्यक्ति ने अपना अपराध कबूल करते हुए कहा कि भूख लगने पर उसने छह दिरहम कीमत के दो आम चुराए थे. जिसके बाद से उस पर मुकदमा चलाया जा रहा है. अब वो इंसान भी सिर्फ दो आम खाकर पछता रहा है.