अगस्त महीने में कब-कब पड़ेगी एकादशी? देखिये लिस्ट...
हिंदू धर्म में एकदशी तिथि भगवान विष्णु को समर्पित की गई है.
मान्यता है कि एकादशी के दिन व्रत करने वाले जातक की हर मनोकामना भगवान विष्णु पूर्ण करते हैं.
साथ ही सभी संकटों से भी मुक्ति दिलाते हैं, ऐसे में आइए जानते हैं कि अगस्त माह में कब-कब एकादशी तिथि पड़ रही है....
अगस्त में दो एकादशी पड़ रही है- पहली है पुत्रदा एकादशी और दूसरी है अजा एकादशी.
पुत्रदा एकादशी 5 अगस्त को मनाई जाएगी, इसव्रत का पारण 06 अगस्त के दिन दोपहर 01:58 बजे होगा
पुत्रदा एकादशी कब है 2025?
19 अगस्त को अजा एकादशी तिथि मनाई जाएगी,अजा एकादशी के दिन सबसे शुभ योग त्रिपुष्कर योग बन रहा है.
अजा एकादशी
मंगल,शनि और रवि इनमें से किसी भी दिन आने वाली द्वितीया, सप्तमी या द्वादशी तिथि को त्रिपुष्कर योग बनता है. इस योग में धन लाभ होने के तिगुना फायदा मिलता है
क्या है त्रिपुष्कर योग?
हर किसी को रखना चाहिए सोमवार का व्रत!, जानिए क्या कहती है कुंडली …